दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचलन विभिन्न तारीखों को नहीँ होगा : गोरखपुर

प्रयाग-फाफामऊ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचलन विभिन्न तिथियों में प्रभावित रहेगा। जिसमें गोरखपुर से चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

निरस्त होने वाली कुछ ट्रेनें

15018 दादर एक्सप्रेस 20 मार्च को व 24 मार्च से सात अप्रैल तक।

15017 दादर एक्सप्रेस 22 मार्च को व 26 मार्च से नौ अप्रैल तक।

14131 संगम एक्सप्रेस 20 मार्च से सात अप्रैल तक।

14132 संगम एक्सप्रेस 20 मार्च से सात अप्रैल तक।

26 मार्च को आनंदविहार से चलने वाली 14005 लिच्‍छवी एक्सप्रेस।

24 मार्च को सीतामढ़ी से चलने वाली 14006 लिच्‍छवी एक्सप्रेस।

गोरखपुर-पाटलीपुत्र पैसेंजर भी निरस्‍त

गोरखपुर से पाटलीपुत्र के बीच चलने वाली 55007-55008 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 20 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

पहले ही निरस्‍त हो चुकी हैं यह ट्रेनें

12571-12572 हमसफर 24 से 31 मार्च तथा 12595-12596 हमसफर एक्सप्रेस 24 मार्च से एक अप्रैल तक।

15070-15069 ऐशबाग- गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च तक।

15009-15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक।

12530-12529 लखनऊ- पाटलीपुत्र -लखनऊ एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक।

तेजस और भारत दर्शन यात्रा ट्रेन भी निरस्त

लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 82501- 82502 तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 19 से 30 मार्च तक निरस्त कर दी गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एक अप्रैल से यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय से चलाई जाएगी। इसके अलावा 29 मार्च को गोरखपुर से रवाना होने वाली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन भी निरस्त कर दी गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के अनुसार 15 को रवाना हुई भारत दर्शन यात्रा ट्रेन उज्जैन से वापस हो गई है।

ट्रेनों में सन्‍नाटा 

उधर, कोरोना वायरस के चलते पांच हजार से अधिक लोग अब तक अपनी यात्रा कैंसिल कर चुके हैं। अधिकांश ट्रेनों के एसी बोगी खाली हैं लेकिन गोरखपुर से दिल्‍ली की ट्रेनों में जनरल बोगी में भारी भीड़ हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें