फोर्ड ने प्रस्तुत किया एन्डीवर का स्पेशल स्पोर्ट एडिशन 35.10 लाख रु.में


नईदिल्ली। बोल्ड, ब्लैक एक्सटीरियर के साथ बहुप्रतीक्षित फोर्ड एन्डीवर का स्पेशल एडिशन अब किसी भी मार्ग पर जाने के लिए तैयार है। यह स्पेशल एडिशन भारत में 35.10 लाख रु. में मिलेगा।
इसके एक्सटीरियर में अनेक आकर्षक बदलाव किए गए हैं। फोर्ड एन्डीवर स्पोर्ट फोर्ड एन्डीवर वाहन की श्रृंखला में नया टाॅप ट्रिम वैरिएंट होगा, जो केवल आॅल व्हील ड्राईव या 4ग्4 ड्राईव लाईन के साथ मिलेगा।


फोर्ड इंडिया में एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर आॅफ मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस, विनय रैना ने कहा, ‘‘ब्लैक कलर में फोर्ड एन्डीवर स्पोर्ट बहुत बोल्ड स्टेटमेंट पेश करती है, फिर चाहे सप्ताह के दिनों में आपकी रोज़मर्रा यात्रा हो या फिर वीकेंड की आॅफ रोड एडवेंचर ट्रिप।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फोर्ड एन्डीवर में भरोसा रखनेके लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं।


वाहन प्रस्तुत करने के लिए मार्केटिंग प्लेटफाॅर्म, रुडममजज्ीमव्जीमतैपकमव्ल्विन, ग्राहकों को उन अतुलनीय यात्राओं पर निकलने के लिए प्रेरित करेगा जिनका अनुभव वो हमेशा से ही करना चाहते थे। इस सफर को और रोमांचित बनाएंगी फोर्ड एन्डीवर की प्रमाणित आॅफ-रोडिंग क्षमताएं।
फोर्ड एन्डीवर स्पोर्ट का आकर्षक ब्लैक व बुच एक्सटीरियर ब्लैक केप पहले अजेय सुपर हीरो की याद दिलाता है, जो किसी को भी जीत सकता है। उसी प्रकार, यह वाहन किसी भी मार्ग पर विजय हासिल कर सकता है।
नई ईबोनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल ज़्यादा प्रभावशाली है और पहली नज़र में आपका ध्यान खींच लेती है। फ्रंट फेंडर एवं फ्रंट व रियर बंपर स्किड प्लेट को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, ताकि यह एसयूीव और ज्यादा प्रभावशाली बने। स्पेशल ब्लैक एडिशन स्मोक्ड हेड लैंप फोर्ड एन्डीवर स्पोर्ट को और आकर्षक बनाते हैंैं।
ईबोनीब्लैकओआरवीएम,फेंडरग्रिल व साईडस्टेपर्सपरडार्कइंसर्टके साथइसकेसाईडमेंब्लैकथीमचलतीहै।एक स्मार्टस्पोर्ट;ैच्व्त्ज्द्धडीकैल्सदरवाज़ों व टेलगेटकोनया रूप देताहैै।नईफोर्ड एन्डीवरस्पोर्टमेंसबसेउल्लेखनीय परिवर्तन यह कियागयाहैकिइसेइबोनीब्लैकप्रीमियमअलाॅय व्हील्सएवं रूफ रेल्सदीगईहैं, जिनसेयह एसयूवीज़्यादास्पोर्टी व आकर्षक बन गईहै।
प्रक्रियाव दक्षता की मज़बूतविरासत
एन्डीवरस्पोर्टफोर्डकीगेम-चेंजिंगट्रूब्लूप्रीमियम एसयूीव की विरासतपरआधारितहै, जिसने 2016 मेंअपनीशुरुआतसेसेगमेंटमें नए मापदंडस्थापितकियेहैं।

हालहीमेंफोर्ड ने नए 2.0 लीटरईकोब्लूइंजन एवंदुनिया के पहले 10 स्पीडआॅटोमैटिकट्रांसमिशन के साथ 2020 एन्डीवरप्रस्तुतकी।इसमेंअतुलनीय आॅफरोडिंग क्षमताओंकाशक्तिशालीमिश्रणपिछलेवाहन के मुकाबलेबहुतकिफायतीसर्विस खर्चतथा 14 प्रतिशतबेहतर फ्यूल एफिशियंसी के साथमिलताहै।
एन्डीवरस्पोर्टमेंभारतस्टेज 6 काअनुपालनकरनेवाला 2.0 लीटरईकोब्लूडीज़लइंजन 170 पीएस की पीकपाॅवर एवं 420 न्यूटनमीटरकापीकटाॅर्कप्रदानकरताहै।इसकेबादभीइसकामाईलेज़ 12.4 किलोमीटरप्रतिलीटरहै।


एन्डीवरका 10 स्पीडआॅटोमैटिकट्रांसमिशनरिस्पाॅन्सिव एवंतीव्रहैतथाड्राईविंग की सभीस्थितियोंमेंज्यादास्मूथ एक्सलरेशनप्रदानकरताहै।इस एसयूवीमेंप्रोग्रेसिवरेंजसलेक्ट या सलेक्टशिफ्ट;ैमसमबजैीपजि®द्धइससेगमेंटमेंपहलीबारदिए गए हैं।
ये अभिनवविशेषताएंड्राईवरकोवांछितसीमामेंगियरलाॅककरने की क्षमतादेतीहैं, ताकि खासकरआॅफ-रोडिंग की स्थितियोंमेंड्राईविंगकाज्यादानियंत्रित व दिलचस्पअनुभवमिले।
एन्डीवरस्पोर्टमेंफोर्डकाविश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी एवंकनेक्टिविटीसमाधानफोर्डपास;थ्वतकच्ंेेज्डद्धबिनाकिसीअतिरिक्तशुल्क के मिलेगा।ग्राहकवाहन के अनेकआॅपरेशंस, जैसेस्टार्टकरना, रोकना, वाहन की लाॅकिंग एवंअनलाॅकिंग, बचाहुआईंधनजानना, बचे ईंधन द्वाराचलीजानेवालीदूरीतथाअपनेवाहनकास्थानपहचानना, ये सारेकामफोर्डपास ऐप द्वारादूरसेहीकरसकेंगे।

फोर्ड एन्डीवर के सभीवैरिएंटफैक्ट्री-फिटेड, क्लाउड-कनेक्टेडडिवाईस के साथआतेहैं, जोफोर्डपासस्मार्टफोन एप्लीकेशन द्वारारियलटाईममेंग्राहकोंके साथसंचारकरतेहैं।
लेटेस्टवैरिएंट, स्पोर्ट के साथफोर्ड एन्डीवरमेंनिम्न खूबियांहैंः
अतुलनीय आॅफरोडिंग क्षमताएं
ऽ चारप्रिसेटमोड्स-नाॅर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड एवंराॅक के साथ श्रेणी मेंप्रथमटेरेनमैनेजमेंटसिस्टम (टीएमएस), जोवाहनकाथ्राॅटलरिस्पाॅन्स, ट्रांसमिशन, फोर-व्हीलड्राईवसिस्टम एवं ट्रैक्शनकंट्रोलपरिवर्तितकरदेताहै, ताकिहरस्थितिमेंवाहनबेहतरीनप्रदर्शनकरे।
ऽ 800 मिलीमीटर की शानदारवाटरवेडिंग क्षमतातथाबेहतरीनग्राउंडक्लियरेंस।
शानदारसुरक्षा
ऽ 7 तक एयरबैग्स, जिसमेंसंपूर्णसुरक्षा के लिए ड्राईवर नी एयरबैगशामिलहै।
सुगमकनेक्टिविटी
ऽ 8 इंच की टचस्क्रीन एवं एप्पलकारप्ले, गूगलआॅटोकंपैटिबिलिटी के साथफोर्ड की मशहूरवाॅईसइनेबल्ड, इन-कारकनेक्टिविटीटेक्नाॅलाॅजीसिंक 3;ैल्छब् 3द्ध
ऽ श्रेणी मेंप्रथम एक्टिवन्वाईज़ कैंसेलेशन, यह टेक्नाॅलाॅजीन्वाईज़ कैंसेलिंगहेडफोनमेंइस्तेमालहोतीहैऔर कम फ्रीक्वेंसी की इंजनसाउंडकोकेबिन के अंदरनहीं घुसनेदेती।
बेहतरआराम व सुविधा
ऽ 50 प्रतिशत रूफ कोकवरकरतीहुईपैनोरेमिकसन-रूफ।
ऽ लचीलीसीटिंग एवंकार्गो की व्यवस्था-जिसमेंफोल्ड फ्लैटसेकंड एवं श्रेणी की प्रथमपाॅवरफोल्डथर्डरोहै, जिसमें 2010 लीटरतककार्गोआसकताहै।
ऽ सेमीआॅटोपैरेलेलपार्कअसिस्ट, पुशस्टार्टबटन, हैंड्स-फ्रीपाॅवरलिफ्टरियरगेट, रियर एवंफ्रंटपार्किंगसेंसर, रियरपार्किंगकैमरा, आॅटोमैटिकहेडलैंप, आॅटोमैटिकवाईपर, डीआरएल, ड्युअलज़ोनआॅटोमैटिकक्लाईमेटकंट्रोल, 8-वे पाॅवर एडजस्टेबलड्राईवर एवंफ्रंटपैसेंजरसीट।
ऽ हिल या पहाड़ पर चढ़ने व उतरनेपरबेहतरकंट्रोल के लिए हिललाॅन्चअसिस्ट एवंहिलडिसेंटकंट्रोल।
अत्यधिककिफायतीस्वामित्व
ऽ स्टैंडर्ड 3 साल की वाॅरंटी एवं 100,000 किलोमीटर की फैक्ट्रीवाॅरंटी व शेड्यूल्डमेंटेनेंस खर्चकेवल 73 पैसेप्रतिकिलोमीटर’।
फोर्ड एन्डीवरस्पोर्टतीनरंगों- एब्साॅल्यूटब्लैक, डिफ्यूज़्डसिल्वर एवंडायमंडव्हाईटमेंमिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें