एमडीएच और एवरेस्ट पर रोक के बाद एक्शन में केंद्र सरकार, जानें पूरा मामला

नई ‎दिल्ली  । देश के मशहूर मसाले ब्रांड्स एमडीएच और एवरेस्ट अभी विवादों से घिरे हैं। सिंगापुर और हांगकांग ने इन मसालों के उपयोग करने पर प्र‎तिबंध लगा दिया। साथ ही कंपनी को बाजार से मसाले हटाने के भी निर्देश दे दिए, इसके बाद अब भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। देश में मसालों की जांच के साथ ही सरकार ने सिंगापुर और हांगकांग से भी एक ‎विशेष मांग की। भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने सिंगापुर और हांगकांग से इस मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट की मांग की है।

 जिसके लिए सिंगापुर और हांगकांग के भारतीय दूतावास को निर्देश भी दिया जा चुका है। भारत सरकार ने कहा कि उन्हें वे सभी विवरण भेजे जाएं, जिनके कारण इन कंपनियों के मसालों पर प्र‎तिबंध लगा है। भारत सरकार ने इसके साथ ही दोनों कंपनियों एमडीएच और एवरेस्ट से भी मामले पर अपनी सफाई मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि पहले प्रतिबंध के असल कारण का पता लगाया जाएगा। मामला सामने आने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने दोनों मसाला ब्रांड्स के साथ ही अन्य कंपनियों के मसालों को भी जांच के लिए भेजा था। इस जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड की मात्रा तय मानक से ज्यादा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें