कानपुर : प्रेमी युगल ने होटल के कमरे में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये गहरी बात….

कानपुर । जिले के रेलबाजार थाने के अंतर्गत एक होटल में प्रेमी युगल के कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाये और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक प्रेमी युगल एक निजी हॉस्पिटल में कार्य करते थे।

रेलबाजार स्थित होटल ड्रीमलैंड में शनिवार को देर रात रुके एक प्रेमी युगल ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब रविवार को होटल कर्मी कमरे से दोनों के न निकलने पर किसी तरह से होटल के कमरा नम्बर 202 में रुके दाखिल हुए। अन्दर कमरे में जहर का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर प्रेमी युगल के शव बेड में पड़े देख मैनेजर अमित सहित अन्य कर्मचारियों के होश उड़ गये। उन्होंने मामले की जानकारी रेलबाजार पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाये और मैनेजर व अन्य होटल स्टॉफ से पूछताछ की।

मैनेजर अमित के अनुसार शनिवार की देर रात प्रेमी युगल रविवार सुबह ट्रेन पकड़ने की बात कहकर होटल में रुके थे। उन्होंने आईडी लेकर नियमता प्रेमी युगल को कमरा नम्बर 202 में ठहराया था। रविवार सुबह जब होटल मैनेजर ने देखा कि कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही है तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद दरवाजा खोला गया तो देखा कि प्रेमी युगल बेड पर पड़े हैं। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस पहुंची और देखा तो दोनों का शरीर ठंडा पड़ चुका था।

क्षेत्राधिकारी कैंट आर. के. चतुर्वेदी ने बताया कि रेलबाजार पुलिस इलाके में स्थित एक होटल में प्रेमी युगल के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच की गई। मृतक युवक की शिनाख्त फतेहपुर निवासी बारती लाल के बेटे सौरभ सिंह (22) व युवती की पहचान हरचन्दखेड़ा नर्वल के रहने वाले भोले सिंह की बेटी मुस्कान (19) के रुप की हुई है। दोनों चकेरी के न्यू कबीर हॉस्पिटल में काम करते थे। युवक अस्पताल में वार्ड ब्वॉय व युवती नर्स थी। मृतकों के पास से मिली आईडी के आधार पर शिनाख्त होने पर उनके घरवालों को घटना की जानकारी दी गई। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

29 को लिखा नोट, 30 को थी खुदकुशी की योजना
सुसाइड नोट एक डायरी में लिखा मिला। पुलिस के मुताबिक सौरभ को डायरी लिखने का शौक था। वह हर दिन की गतिविधि डायरी में लिखता था। 29 अक्तूबर को सौरभ ने आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें लिखा है कि 30 अक्तूबर की रात वह और मुस्कान सुसाइड करेंगे। लेकिन उस दिन दोनों खुदकुशी नहीं कर सके।

22 नवंबर को होनी थी मुस्कान की शादी
दोनों के परिजनों को सौरभ व मुस्कान के संबंधों के बारे में जानकारी थी। ऐसे में मुस्कान के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। 22 नवंबर को उसकी शादी थी। पुलिस के मुताबिक शादी तय होने के बाद से दोनों अधिक तनाव में थे और तभी खुदकुशी की योजना बनाई।

इकलौता था सौरभ
सौरभ के पिता बराती लाल एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। सौरभ उनका इकलौता लड़का था। उनकी दो बेटिया वंदना और सीतू हैं। दोनों की शादी हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें