रेनो-5 प्रो 5जी के साथ ओप्पो ने स्मार्टफोन वीडियोग्राफी का बेहतरीन अनुभव किया प्रस्तुत



ईनको एक्स ट्रू वायरलेस ईयरफोंस के साथ आॅडियो की विरासत को मजबूत किया

लखनऊ। 2021 में प्रवेश करते हुए ग्लोबल स्मार्टफोन डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी और ईनको एक्स ट्रू वायरलेस न्वाईज़ कैंसेलिंग ईयरफोन प्रस्तुत किया। ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी 35,990 रु. के आकर्षक मूल्य में मिलेगा तथा ओप्पो ईनको एक्स ट्रू वायरलेस न्वाईज़ कैंसलिंग ईयरफोन का मूल्य 9,990 रु. होगा।

5जी में आने वाली क्रांति के साथ आगे बढ़ते हुए ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी भारत में रेनो सीरीज़ का पहला 5जी-रेडी स्मार्टफोन होगा, जिसमें उद्योग की प्रथम एआई हाईलाईट वीडियो की विशेषता है। इसके अलावा यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें फ्लैगशिप लेवल का चिपसेट- मीडियाटेक डायमेंशिटी 1000 प्लस लगा है। 65 वाॅट के सुपरवूक 2.0 फ्लैश चार्ज एवं स्लिम डिज़ाईन के साथ इस स्मार्टफोन में ओप्पो की ओर से उद्योग की प्रथम रेनो ग्लो डिज़ाईन प्रक्रिया का समावेश किया गया है। ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी अपनी बेहतरीन विशेषताओं के साथ उपभोक्ताओं को ‘असीम अनुभव’ लेने की शक्ति दे रहा है।

ओप्पो ईनको एक्स ट्रू वायरलेस न्वाईज़ कैंसलिंग ईयरफोन प्रस्तुत किए गए हैं। ये ईयरफोन ओप्पो की ओर से उद्योग के प्रथम उत्पाद हैं, जो उपभोक्ताओं का म्यूज़िक एवं कम्युनिकेशन का अनुभव बदल देंगे।

लाॅन्च के बारे में दम्यंत सिंह खनोरिया, चीफ मार्केटिंग आॅफिसर, ओप्पो मोबाईल्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज उपभोक्ता सुगम कनेक्टिविटी चाहते हैं। एक स्मार्ट टेक-ब्रांड के रूप में हम जानते हैं कि इसमें प्रौद्योगिकी एक बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसलिए, रेनो5 प्रो 5जी के साथ 5जी के युग में प्रवेश कर असीम संभावनाएं तलाश्ने के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ है। अपने भविष्य पर केंद्रित दृष्टिकोण, बेहतरीन वीडियो अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ परफाॅर्मेंस के साथ, ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी यूज़र्स के असीम संभावनाएं तलाशने में समर्थ बनाएगा, ताकि आपके दैनिक जीवन में सुगम अनुभव सुनिश्चित हो सके। हम ईनको एक्स ट्रू वायरलेस न्वाईज़ कैंसलिंग ईयरफोन प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं, जो यूज़र्स को प्रीमियम साउंड क्वालिटी प्रदान करने की दिशा में एक अगला कदम है।’’

5जी इंटीग्रेशन के बारे में अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडियाटेक इंडिया ने कहा, ‘‘हम अपनी उन्नत मीडियाटेक डायमेंशिटी 5जी चिप्स के साथ परिवर्तनकारी 5जी का लाभ प्रस्तुत करने में अग्रणी हैं, ताकि दुनिया की सबसे शक्तिशाली 5जी डिवाईसेस के लिए सबसे स्मार्ट एवं सबसे तीव्र विशेषताओं का समावेश हो सके। मीडियाटेक डायमेंशिटी 1000 प्लस में कनेक्टिविटी, मल्टीमीडिया, एआई एवं इमेजिंग के इनोवेशंस का अतुलनीय संगम है। ओप्पो रेनो5 प्रो 5जी के साथ हमारा उद्देश्य भारत में अपने प्रदर्शन के साथ 5जी के युग की शुरुआत करना है।’’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें