सीतापुर : कोरोना से बड़ा भ्रष्टाचार वायरस इसे करो दूर

सीतापुर । कमिश्नर मुकेश मेश्राम तथा आईजी एस के भगत शनिवार को अचानक सीतापुर का निरीक्षण किया। वह किसी को बिना बताए सीतापुर पहुंचे और कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। कई शिकायतों के बाद सीतापुर पहुंचे कमिश्नर व आईजी कंट्रोल रूम में जाते ही अफसरों पर भड़क उठे । उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से बड़ा भ्रष्टाचार का वायरस है जो यहां फैला हुआ है । लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं  । जिन्हें राशन व खाना नहीं मिल रहा है । मुट्ठी भर चावल और अनाज देकर लोगों का पेट भरा जा रहा है । उनके पास हर एक गांव के 10 लोगों के मोबाइल नंबर है जिनसे वह कांटेक्ट कर रहे हैं और वह लोग लगातार शिकायतों पर शिकायतें करते जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग तैयार रहें अगर रात 10:00 बजे कोई मजबूर फोन करता है तो उसकी समस्या का निदान उसी वक्त किया जाएगा ।

उन्होंने इस दौरान कंट्रोल रूम के अफसरों तथा रजिस्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर डीएसओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कल शाम तक सभी के राशन कार्ड बन जाने चाहिए अन्यथा तुम्हारे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डीएम अखिलेश तिवारी पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार एसडीएम अमित भट्ट समेत अनेकों अफसर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें