ओला की इलेक्ट्रिक कार जल्द ही देगी दस्तक, चार सौ किमी से भी ज्यादा होगी रेंज; जानिए और भी खासियत

नई दिल्ली (ईएमएस)। स्कूटर के बाद अब ओला की इलेक्ट्रिक कार भी जल्द ही दस्तक देगी। बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरें और जानकारी लीक हो गई है। तस्वीरों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओला इलेक्ट्रिक कार टेस्ला जैसी कार को न केवल लुक्स में बल्कि फीचर्स में भी टक्कर देगी।अभी कार प्रोडक्‍शन के लिए तैयार नहीं हुई है।

कार की हैडलाइट्स को एक एलईडी लाइट की लाइन कनेक्ट करती है। कार को डुअल टोन में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि कार में पैनारॉमिक सनरूफ भी दी जा सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कार के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी है। यहां तक कि कार का क्या नाम होगा ये भी नहीं बताया गया है। वहीं कीमत और रेंज को लेकर भी कयास ही लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक कार की रेंज 400 किलोमीटर से ज्‍यादा की हो सकती है। वहीं इसकी कीमत 12 से 15 लाख के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2024 में शोकेस किया जा सकता है। हालांकि अभी ये कॉन्सेप्ट कार के तौर पर ही सामने आएगी और प्रोडक्‍शन कार कब तैयार होगी ये नहीं बताया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की जब जानकारी दी थी तो एक टीजर भी लॉन्च किया गया था। इस टीजर में लाल रंग की कार का फ्रंटर लुक दिखाया गया था। इसमें कार की शानदार लाइट्स के साथ ओला की बैजिंग देखी जा सकती थी। ओला इलेक्ट्रिक कार एक सेडान होगी। ये कुछ-कुछ टेस्ला मॉडल 3 की तरह दिख रही है। हालांकि कार को पीछे की ओर से अलग तरह का डिजाइन दिया गया है। वहीं कार के डिजाइन को पूरी तरह से एयरोडायनमिक बनया गया है। कार का व्हीलबेस भी काफी बेहतर दिख रहा है। ज्यादा व्हील बेस का सीधा फायदा बड़ा बैटरी पैक लगाने को लेकर होगा। व्हील बेस ज्यादा होने से कार में स्पेस भी काफी होगा। वहीं बाकि इलेक्ट्रिक कारों की तरह से इसमें फ्रंट ग्रिल भी नहीं दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें