जम्मू पुलिस ने चेहरे पर मास्क ना लगाने वाले 66229 लोगों के काटे चालान….

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए शारीरिक दूरी के नियम के साथ चेहरे पर मास्क लगाना को अनिवार्य बनाया गया है। इन नियमों का पालन करवाने के लिए जम्मू पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है। बीते ढेड वर्ष 1 जुलाई 2020 से 16 जनवरी 2022 में जम्मू पुलिस ने चेहरे पर मास्क ना लगाने वाले 66229 लोगों के चालान काटे। मौके पर उनसे रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस ने अपने इस अभियान के दौरान सबसे अधिक सख्ती बीते 16 दिन में की है। इन दिनों में 12426 उन लोगों के चालान काटे गए जिन्होंने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था जबकि ऐसे लोगों से 24,75,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जम्मू पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए विशेष पुलिस टीमों को तैनात किया गया है, जो कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे है। यह टीम ऐसे लोगों की भी पहचान कर रही जो पहले भी बिना मास्क के घूमते हुए पाए गए है, ताकि पर उन कठोर कार्रवाई की जा सके।

लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील कर रहे : एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि जम्मू पुलिस ना केवल भीडभाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई कर रही है बल्कि पुलिस वाहन सड़कों में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे है कि वे शारीरिक दूरी का पालन करे और चेहरे पर मास्क लगाए। इसके अलावा प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो भी निर्देश दे रही है का पालन किया जा रहा है।

माह चालान काटे जुर्माना वसूला रुपयों में

  • 1 जुलाई 2020 से 21 मार्च 21 8968 4418300
  • 22-31 मार्च 21 1808 813750
  • अप्रैल 3662 2346750
  • मई 1768 825550
  • जून 4528 1903400
  • जुलाई 4059 1696960
  • अगस्त 3518 1611050
  • सितंबर 3749 1456700
  • अक्टूबर 3453 1314450
  • नवंबर 7530 3041270
  • दिसंबर 10760 3344750
  • 1 जनवरी से
  • 16 जनवरी 2022 12426 24,75,500
  • 66,22929, 848,154 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें