टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : भारत ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को जगह नहीं मिली है।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ही युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में रखा गया है।आइए जानते हैं टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्या है भारतीय टीम।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम

दौरे पर गए इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। इस टीम से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को नहीं चुना गया है।अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को भी टीम का हिस्सा रखा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अदभुत प्रदर्शन करने के बावजूद अक्षर को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में नहीं रखा गया है।तेज गेंदबाजी

तेज गेंदबाजों के बीच प्लेइंग 11 में जगह बनाने को होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

भारत ने पांच तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है और ऐसे में प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है।इशांत शर्मा के इंग्लैंड में प्रदर्शन और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें भी बाहर रखना संभव नहीं लग रहा है। मोहम्मद सिराज के लगातार प्रभावित करने की स्थिति में तेज गेंदबाजों का चयन बेहद मुश्किल हो जाएगा।न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड भी घोषित कर चुकी है 15 सदस्यीय टीम

आज सुबह ही न्यूजीलैंड ने भी इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी टीम में मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल और डग ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, अजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बीजे वॉटलिंग और विल यंग।जानकारी

फाइनल की पिच पर रहेगी गति और उछाल

साउथहैम्पटन में फाइनल मैच 18 जून से शुरु होगा। पिच क्यूरेटर ने संकेत दिए हैं कि फाइनल की पिच पर उछाल और गति दोनों होगी। इसके अलावा खेल आगे बढ़ने पर स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें