पीलीभीत: पूरनपुर में खराब हुई ईवीएम मशीन, शांतिपूर्ण रहा मतदान 

पीलीभीत। लोकसभा के प्रथम चरण में ईवीएम मशीन से वोट डाले गए। पूरनपुर में ईवीएम मशीन खराब होने के बाद कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ, लेकिन चुनाव के दौरान पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही।

तहसील पूरनपुर में शाम पांच  बजे  तक 60.78 फीसदी मतदान हुआ। मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल व सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती रही‌‌ । शुक्रवार को सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं   की  लंबी लाइन लगी रही। सुबह नौ बजे तक 15.36 फीसदी मतदान हुआ। और 11:00  बजे तक 29.15 फीसदी मतदान हो सका । दोपहर एक  बजे तक 39.97 फीसदी वोटिंग हुई, जिसके बाद तीन बजे तक 49.78  फीसदी वोट पड़े।

वहीं शाम 5:00 बजे तक 60. 78 फीसदी  वोटिंग हुई। पूरनपुर क्षेत्र में मतदान बहुत ही शांतिपूर्वक ढंग से समापन हुआ। मतदान स्थल केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। मतदान स्थल केंद्र पर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया था।  पूरनपुर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला व पुलिस क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार सिंह के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए मतदान  केंद्रों पर समय-समय पर निरक्षण किया गया। 

इंसेट – ईवीएम मशीन खराब होने पर हंगामा

ईवीएम मशीन में तकनीकी समस्या होने के कारण समाजवादी पार्टी के एक्स अकाउंट पर  एक लेटर जारी किया गया कि लोकसभा क्षेत्र 26 पीलीभीत के विधानसभा क्षेत्र 129 पूरनपुर के बूथ संख्या 95 की ईवीएम मशीन खराब है। बताया गया कि ईवीएम मशीन खराब होने से मात्र 10 वोट पड़े हैं। मतदान अधिकारी पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है ।

इंसेट बयान – राजेश शुक्ला, उप जिलाधिकारी पूरनपुर।‌

बूथ संख्या 95  की ईवीएम मशीन तकनीकी समस्याओं के कारण स्लो चल रही थी।  जिसको तत्कालीन ठीक करवा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें