हॉट सिटी में पहली बार व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

वैभव शर्मा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित टीएन मेमोरियल मल्टी स्पोर्ट्स अकेडमी के क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच टीएन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था। मैच उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट और मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 15 ओवर के मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लू जाटव ने नाबाद 42 गेंद 16 चौकों की मदद से 69 रनों के पारी खेली। वहीं राजा बाबू ने भी 21 गेंद खेलकर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रन नाबाद पारी खेली।

उधर उत्तराखंड के गेंदबाज हरेंद्र सिंह और आफताब अंसारी को 1-1 विकेट की सफलता मिली। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। टीम की ओर से आफताब अंसारी ने 35 गेंद में 15 चौकों की मदद से 66 रन कि सर्वाधिक पारी खेली। मध्य प्रदेश के गेंदबाज कबीर सिंह ने 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं अजय शर्मा ने भी 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट की सफलता प्राप्त की। मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को 42 रन से हराकर जीत अपने नाम की। मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड मध्य प्रदेश के राजा बाबू को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दिया गया। वहीं मध्य प्रदेश के बल्लू जाटव प्लेयर ऑफ दी मैच रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें