हरियाणा में 28 हजार मोबाइल नंबर जल्द होंगे ब्लॉक, जानिए क्यों

हरियाणा में करीब 28 हजार मोबाइल नंबर संदिग्ध मिले हैं। इन्हें जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा नंबर 9 जिलों में मिले हैं। जिनमें फरीदाबाद और गुरुग्राम टॉप पर है। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेटर सेंटर (ICCCC) ने इन नंबरों को साइबर सेफ पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।

पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से सूबे के सभी जिलों के SSP, DIG, सभी रेंजों के ADGP-IG के साथ ही गुरुग्राम, पंचकूला और फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नरों को लेटर लिखा गया है। जिसमें इन नंबरों को ब्लॉक कराने को कहा गया है।

दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक करने को कहा

पुलिस अधिकारियों को लिखे एक पत्र में दूरसंचार विभाग (DTO) के जरिए मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। कहा गया है कि इन नंबरों को साइबर क्राइम करने के लिए दुरुपयोग किए जाने के रूप में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर सूचित किया गया है।

इन कारणों से संदिग्ध

साइबर ठगी में मिली संलिप्तता
पोर्न साइटों से जुड़े मिले तार
धमकाने में नंबरों का प्रयोग
IMEI नंबरों की होगी जांच
पुलिस मुख्यालय की ओर से अधिकारियों को इन नंबरों का प्रयोग करने के लिए उपयोग किए जा रहे मोबाइल हैंडसेट के आईएमईआई लिंकेज जांच का भी निर्देश दिया गया है। लिंकेज विश्लेषण के माध्यम से पहचाने गए मोबाइल नंबरों के विवरण के साथ राज्य नोडल अधिकारी और स्टेट क्राइम ब्रांच को कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी गई है।

47 हजार मिलीं शिकायतें

इस साल सितंबर तक राज्य भर के क्षेत्रीय पुलिस स्टेशनों में 29 साइबर पुलिस थानों और 309 साइबर डेस्क पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 47,000 से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। पुलिस ने धोखाधड़ी के 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को जब्त कर पीड़ित को लौटा दिया है।

9 जिलों में मिलें संदिग्ध नंबर

इन संदिग्ध 27,824 मोबाइल नंबरों में सबसे अधिक गुरुग्राम (7,142), इसके बाद फरीदाबाद (3,896), पंचकूला (1,420), सोनीपत (1,408), हिसार (1,228), अंबाला (1,101), रोहतक (1,045), पानीपत (1,034) और झज्जर में (1,024) के शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें