योगी के मंत्री की कांग्रेस को सलाह, कहा-मोदी के खिलाफ प्रियंका चुनाव लड़ी तो ….

No

वाराणसी । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़ी जाति के आरक्षण में बंटवारे को लेकर योगी सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने आगामी 24 फरवरी तक इस पर निर्णय नहीं लिया तो वे आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 संसदीय सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतार देंगे।

अपने बागी तेवर से प्रदेश सरकार के खिलाफ आये दिन मोर्चा खोलने वाले कैबिनेट मंत्री राजभर ने आज मंगलवार को प्रयागराज कुम्भ में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भी भाग नहीं लिया। यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सरकार के प्रति हमलावर राजभर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली से उनकी पार्टी का प्रत्याशी तय हो चुका है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान सपने दिखाने वालों को वादे पूरे न होने पर जनता पीटती है के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया था कि हमने तो चुनावी वायदे किए थे, पता नहीं था कि सरकार बन जाएगी। अब सरकार बन गई तो फंस गए।
वाराणसी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के लड़ने से जुड़े सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने बेलाग अंदाज में कहा कि प्रियंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ीं तो यह कांग्रेस का गलत निर्णय होगा। पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा करने, यूपी में बिहार और गुजरात की तरह शराबबंदी लागू करने की बात कर राजभर ने सरकार पर निशाना साधा।

शिवसेना के नेताओं से मुलाकात के सवाल पर राजभर ने बताया 17 फरवरी को मुंबई जा रहे हैं। सेना के नेता संजय राउत का फोन आया था, इसलिए शिष्टाचार के नाते मिलने जा रहे हैं।
महागठबंधन के नेताओं की महत्वाकांक्षा पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि वहां तो सभी पार्टी के अध्यक्ष हैं और प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। रामजन्म भूमि विवाद पर आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा कि दूसरों को नसीहत देने से पहले वे खुद क्यों नहीं धरना देते। रामदेव की संतो को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबा का बैठ गया होगा। उन्होंने देश के पत्रकारों को भी भारत रत्न देने पर जोर दिया।