पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट का बेतुका बयान,’भाजपा के दबाव में शमी को टीम से किया गया ड्रॉप’

Pakistani Cricket Expert says Mohammad Shami is sat out because he is a Muslim

करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का भार लिये विराट एंड कंपनी मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। दो बार की चैंपियन भारतीय टीम विश्वकप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वियों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।

इस बीच  पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसे अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं, जिसका ना कोई सिर ना ही पैर। बता दे विश्व कप 2019 से पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद ही निराशाजनक रहा। जिसकी वजह से वो अंतिम चार में भी जगह नहीं बना पाई,  इसी बीच पाकिस्तान में बैठे पूर्व क्रिकेटरों और खेल विश्लेष्कों की ओर से लगातार अजीबोगरीब बयान आते रहे। किसी बयान में कहा गया कि भारत ने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाया तो अब्दुल रज्जाक जैसे क्रिकेटर ने मोहम्मद शमी के धर्म पर बात करनी शुरू कर दी।

फिर मोहम्मद शमी के धर्म पर साधा निशाना

अब जब पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है तब भी पाकिस्तान में बैठे पूर्व क्रिकेटरों और खेल पंडितों के बेतुके बयान खत्म नहीं हो रहे हैं। इस बार भी मोहम्मद शमी के बहाने टीम इंडिया और को निशाना बनाया गया है। आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच में शमी को आराम देने का फैसला किया था। इसी बात को पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने सांप्रादायिक रंग चढ़ाते हुए कहा है. इस बीच बताते  चले बीते  रविवार को पाकिस्तान के एक क्रिकेट एक्सपर्ट ने एक न्यूज चैनल के स्पोर्ट्स शो में भारतीय टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी के साथ भेदभाव किया गया और मुस्लिम होने की वजह से उन्हें जानबूझकर प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया।

एक बड़े हिंदी अख़बार में  छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने आरोप लगाया कि, ‘मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, वह मौजूदा विश्व कप में 15 विकेट ले चुके हैं, लेकिन उन्हें मुस्लिम होने के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ हो सकता है।’भाजपा के दबाव में मुस्लिम होने के चलते शमी टीम इंडिया से श्रीलंका के खिलाफ बाहर बैठाया गया।

श्रीलंका के खिलाफ अंतिम लीग मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए थे। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। टीम इंडिया ने स्पिनर के मुफीद लीड्स की पिच पर शमी की जगह जडेजा को वर्ल्ड कप में पहली बार मौका दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें