यूएस में फिल्म एनिमल की होने लगी एडवांस बुकिंग, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म एनिमल इंडिया में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वही फिल्म 30 नवंबर को ही यूएस में रिलीज कर दी जाएगी। यूएस में फिल्म को 888 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। गुरुवार की सिर्फ रात में ही फर्स्ट डे शो के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 5000 डॉलर यानी 4.16 लाख रुपए की कमाई कर ली है।

पहला शो शाम 6:30 बजे से शुरू होगा

30 नवंबर को फिल्म एनिमल यूएस में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का पहले शो शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एनिमल यूएस में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। यह नंबर्स पठान, जवान, जेलर और रणबीर की ही फिल्म ब्रह्मास्त्र से अधिक है। ब्रह्मास्त्र को यूएस में 810 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

अब तक फर्स्ट डे शो के लिए 1500 टिकट बिके

फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और एडवांस बुकिंग ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। गुरुवार तक अमेरिका में 172 लोकेशन पर बुकिंग शुरू हो चुकी थी और 1092 टिकट बिके थे, जिससे $19217 यानी 16 लाख की कमाई हुई। इन 172 लोकेशन पर 340 से ज्यादा शो होने वाले थे। वही बीते रात में ही 6 और जगह फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसके तहत 14 और शोज जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर फिल्म के फर्स्ट डे शो के लिए अब तक 1500 टिकट बिक चुके हैं। वहीं प्रीमियर डे के लिए फिल्म ने $26,433 यानी 22.01 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भारत में जल्द ही शुरू होगी।

एनिमल का होगा विक्की कौशल की फिल्म से क्लैश

एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी हैं। यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन की दिक्कतों के कारण इसकी तारीख 1 दिसंबर कर दी गई। इस दिन विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म में वो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें