गलवान में जख्मी सैनिक के पिता की राहुल को नसीहत, कहा-भारतीय सेना मजबूत, चीन को हरा सकती है, आप नेतागिरी मत करना

गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक जवान के पिता ने नसीहत दी है। लद्दाख में घायल जवान के पिता ने अपने एक वीडियो संदेश में राहुल गांधी से इस मसले पर नेतागिरी ना करने की अपील की है। इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को मशविरा देते हुए कहा है कि वह छद्म राजनीति छोड़कर देश हित में सरकार के साथ खड़े हों।

शाह ने जिन बलवंत सिंह के वीडियो को शेयर किया है, उनका एक वीडियो शुक्रवार को राहुल गांधी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया था।

देखें, शनिवार को सामने आया वीडियो:

राहुल गांधी से कहा- ये राजनीति अच्छी नहीं
शनिवार को सामने आए वीडियो में बलवंत सिंह ने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि भारतीय सेना वो सेना है जो चीन को हरा सकती है और भी देशों को हरा सकती है। राहुल गांधी आप नेतागिरी मत करना, ये राजनीति अच्छी नहीं है। मेरा बेटा पहले भी देश के लिए लड़ा है और ठीक होने के बाद आगे भी देश के लिए लड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें