आवास विकास की लापरवाही से आवंटियों को खरीदना पड़ रहा पानी

समझौते के 15 दिन बाद भी आवंटियों के लिए नहीं हुई चुनौतियां कम

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
आवास विकास कॉलोनी में बेशक सैक्टर-5 के आवंटियों को परिषद व किसानों के समझौते से राहत मिली है, पर परिषद् की लापरवाही के कारण समझौते के 15 दिन बाद भी आवंटियों के लिए चुनौतियां कम नहीं हुई है।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, समझौते को 15 दिन बीत चुके है, पर आवास विकास परिषद की ओर से आज तक बिजली, पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अधिकारी समझौते की तारीख से ही आवंटियों से सेमीफिनिश भवन का कार्य शुरू करने के लिए कह तो रहे है पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था आज तक नहीं करा पाएं है। पानी के लिए आवास विकास परिषद् ने सैक्टर-3 स्थित पानी की टंकी से सप्लाई देने की बात कही थी। विभागीय लापरवाही के चलते 15 दिन बाद भी सैक्टर-5 में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। बिजली के लिए भी तमाम आवंटियों ने आवेदन किया हुआ है, आज तक ऐसी कोई हलचल नहीं दिखाई दी, जिससे बिजली कनेक्शन मिलने की उम्मीद जागे। सुरक्षा के नाम पर रखे गए चौकीदारों की भी छटनी विभाग की ओर से की गयी थी, जिसका सीधा नुकसान सरकार व आवंटियों को पहुँचा है।

हर रोज खरीद रहे 700 रुपये का पानी
विभाग की लापरवाही के कारण कॉलोनी में पानी नहीं पहुँचने पर आवंटी को 700 रुपये रोज का टैंकर मंगाना पड़ रहा है, जिससे करीब 4500 रुपये का खर्च आवंटियों पर पड़ रहा है। आवंटियों की संख्या बढ़ने पर ये खर्च 35000 रुपए रोज का पड़ेगा।

पुलिस चौकी की मांग
बताया, आवास विकास परिषद से सैक्टर-5 में पीएसी की एक चौकी और एक अस्थाई पुलिस पिकेट की मांग की थी, आश्वासन के सिवाए विभाग से कोई मदद नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें