कराटे प्रतियोगिता में अनूपशहर क्षेत्र का रहा दबदबा

भास्कर समाचार सेवा
जहांगीराबाद। नगर के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में गुरुवार को कराटे की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
गुरुवार को शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अनूपशहर व लखावटी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने सभी क्षेत्रों से आए पीटीआई व छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों का महत्व भी समझाया। प्रधानचार्य सीपी अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी का जीवन एक अनुशासित जीवन होता है, जिसका वह अनुपालन कर भविष्य में लाभ उठाता है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को आजकल रोजगार भी मिल रहा है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रतियोगिता प्रभारी विकास दीक्षित, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार, सुनील कुमा व दीपचंद का विशेष योगदान रहा।

प्रतियोगिता का परिणाम
शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में अंडर 50 किलो वर्ग में अनूपशहर से भावना, अंडर 40 किलो वर्ग में अनूपशहर से दिवाकर शर्मा व अंडर 45 किलो वर्ग में अनूपशहर से प्रशांत कुमार अंडर 50 किलो में लखावटी से लवली, अंडर 58 किलो वर्ग में लखावटी से कबीर विजयी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें