औरैया : हरियाणा जाने वाली प्राइवेट बसों से चुनाव में शराब ढोने की हो रही चर्चाएं

औरैया। बिधूना क्षेत्र से हरियाणा के लिए दौड़ रही अधिकांश प्राइवेट बसों से स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब ढोए जाने की चर्चाओं से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं यह अवैध शराब मतदाताओं तक पहुंचाए जाने की अटकलों से चुनाव प्रभावित किए जाने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।

बिधूना नगर के साथ ही बेला याकूबपुर मल्हौसी रामगढ़ एरवाकटरा उमरैन नेवलगंज वैवाह कुदरकोट अछल्दा फफूंद दिबियापुर अजीतमल अटसू आदि कस्बों से हरियाणा के लिए संचालित हो रही एसी डबल डेकर व सादा डबल डेकर बसों स्थानीय निकाय चुनाव के चलते जिले में अवैध अंग्रेजी व देशी सस्ती शराब इन बसों में बनी खास डिग्गियों के अंदर छिपाकर ढोए जाने की चर्चाएं तेजी पर होने के बावजूद फिलहाल इन बसों की चेकिंग अभियान भी चलता नजर नहीं आ रहा है।

आपको बता दें कि ऐसे में कुछ बस संचालक अवैध शराब ढोने के साथ जहां भारी सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं वहीं इस शराब को मतदाताओं तक पहुंचा कर चुनाव को प्रभावित करने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने हरियाणा से अवैध रूप से शराब हो रही बसों का विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें