बरेली: ईद-उल-फितर की नमाज हुई सम्पन्न, ड्रोन से की गई निगरानी

बरेली। शहर में धूमधाम से आज यानि गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दीं। इस दौरान शहर की मस्जिदों में शालीनता से ईद की नमाज अदा की जाएगी। बता दें कि बुधवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ और लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। 

ईदगाह पर सैकड़ों लोगों ने की नमाज अदा
जिले में ईद पर ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में हजारों लोगों ने खुशनुमा माहौल में नमाज अदा की। दरगाह खानकाह-ए-नियाजिया में सुबह 9:30 बजे नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद देश में अमन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उसके बाद बाकरगंज स्थित ईदगाह पर 10.30 बजे नमाज अदा की गई। शहर की अन्य दरगाहों व मस्जिदों में भी शालीनता से नमाज अदा कर मुल्क के अमनो चैन की दुआ की गई ।

ड्रोन से निगरानी
इस खास मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी के खास बंदोबस्त किए हैं। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर प्रशासन के अफसर भी भ्रमण पर रहेंगे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें