“BJP” को लगा बड़ा झटका ,राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का “हाथ”

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है जहां एक तरफ सियासी दलों के नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है.वही चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.दअरसल लोकसभा का टिकट कट जाने से नाराज चल रहे बीजेपी के चूरू सांसद राहुल कस्वां जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ लिया है.. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जाट समाज से आने वाले कस्वां को पार्टी में शामिल करवाया. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत अन्य नेता मौजूद रहे बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. राहुल कस्वां ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस पार्टी जॉइन की है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं. मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा.”उन्होंने कहा, ”BJP सरकार में लगातार किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. कई और ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें देखते हुए आज कांग्रेस परिवार से जुड़ा हूं. कांग्रेस पार्टी में रहकर मैं जनता के हित में काम करता रहूंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें