हस्तिनापुर गंगा नदी में डूबी नाव, 5 लापता, 11 को बचाया 

 

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, डीएम व एसएसपी पहुंचे मौके पर

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ. हस्तिनापुर गंगा नदी में नाव डूबने से हड़कंप गया. 11 लोगों को बाहर निकाला गया. 5 लोग लापता है. पीएसी, एनडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. मौके पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह साजवान पहुंच गए हैं. भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है. आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. गौरतलब है कि उद्घाटन के महज कुछ ही दिन बाद पुल गंगा में बहा था. भाजपा सरकार में उद्घाटन होने के बाद चंद दिनों बाद पुल गंगा में बह गया था, जिसके कारण किसान दूसरी पट्टी पर जाकर अपनी खेती के लिए नाव का उपयोग करते हैं.

हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। स्थानीय लोगों की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन कई लोग गंगा में डूब गए। उधर, मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. अभी स्थानीय पुलिस ही लोगों की मदद से गंगा में डूबे लोगों की तलाश कर रही है. 

मुख्यमंत्री ने नाव डूबने के हादसे का लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव डूबने के हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारीयों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ, एसडीआरफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें