बाकियों की बैठक में जन समस्याओं पर मंथनविभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतुअधिकारियों को ज्ञापन सौंपा


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
भाकियू नेता चौ. वीर सिंह और देंवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुंदकी चीनी मिल के पास ‌कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
चौ. वीर सिंह ने कहा कि बुदंकी चीनी मिल में किसानों को गन्ने की मैली बढ़े हुए दाम पर दी जा रही है। कार्यकर्ताओं ने किसानों को पिछले वर्ष के मूल्य पर ही मैली देने, बुंदकी क्षेत्र की लिंक रोड की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ‌चीनी मिल अधिकारियों और लोनिवि के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बैठक में प्रत्येक माह की 28 तारीख को बुंदकी चीनी मिल के पास बैठक करने का निर्णय लिया।
बैठक में डॉ. धर्मवीर सिंह, दिग्विजय सिंह, विवेक चौधरी, मोहित चौहान, अनिल चौहान, राजपाल सिंह, दिनेेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें