यहाँ जानिए कब से शुरू होंगी 10वीं, 12वीं की परीक्षाए, पढ़े पूरा टाइम-टेबल…

रायपुरः जैसे जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है, वैसे वैसे बच्चो को टेंशन होने लगी है. टाइम कम बचा है और मेहनत जायदा करनी है. .बता दे इस बार बोर्ड की परीक्षा में सरकार ने भी नक़ल रोकने ने लिए अपनी कमर सास ली है.  इस बार नक़ल पर सरकार अपनी पैनी नज़र रखे हुए है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जारी टाइम टेबल के अनुसार 1 मार्च से दसवीं और 2 से बारहवीं के छात्रों की परीक्षा शुरू होगी और परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगा. बता दें 10वीं के छात्रों की परीक्षा 23 मार्च को खत्म होगी, जबकि 12वीं के छात्रों की परीक्षा 29 मार्च तक चलेगी. बता दें बीते साल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं एक ही दिन 5 मार्च से शुरू हुई थीं.

बोर्ड परीक्षा में इस बार छत्तीसगढ़ के करीब सबा सात लाख बच्चे हिस्सा लेंगे. बता दें छात्रों की परीक्षा का आयोजन सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया है. दरअसल, अनुमान है कि अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, जिसके चलते अगर परीक्षाएं अप्रैल माह तक खीची गईं तो बच्चों की पढ़ाई और रिजल्ट इससे प्रभावित हो सकता है. यही कारण है कि बोर्ड ने परीक्षा मार्च में ही खत्म करने का लक्ष्य रखा है.

देखें 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम-टेबल-
बता दें माध्यमिक शिक्षा मंडल को मार्च में परीक्षाएं खत्म जल्द से जल्द मूल्यांकन का काम भी संपन्न करना होगा. अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार रिजल्ट भी दूसरे सालों की अपेक्षा जल्दी जारी किया जा सकता है. बता दें तीन दिन पहले ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं के क्ला के प्रतियोगिता परीक्षा का भी टाइम टेबल भी जारी किया था.

वहीं सभी स्कूलों में 3 से 8 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम्स का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें 3 जनवरी को हिंदी, 4 को अंग्रेजी, 5 को संस्कृत 7 को गणित और 8 जनवरी को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें