शाहजहांपुर: टीमवर्क,पारदर्शी व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराएं चुनाव: अंबालाल नायक

शाहजहांपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र लिए बनाए गए व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक ने शुक्रवार को निर्वाचन के लिए बनाए गयी एफएसटी, एसएसटी आदि विभिन्न टीमों के साथ बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से टीमवर्क व परस्पर समन्वय के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कहा।

कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आहूत बैठक में 27 शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक अंबालाल नायक ने टीमों से कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है और अधिकारी बड़े भाग्यशाली हैं कि वह निर्वाचन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। उन्होंने टीमों के सदस्यों को निर्देश दिए सभी निरीक्षण कैमरे के निगरानी में करें। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित प्रारूप व रजिस्टर बनाएं तथा निर्धारित समय सीमा में ही सभी रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उन्होने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम सक्रिय हैं। निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से संपन्न कराया जाएगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें