कांग्रेस का ‘जन आवाज घोषणापत्र’ जारी, पढ़िए राहुल गांधी के 5 बड़े चुनावी वादे

Congress Manifesto LIVE UPDATES: कांग्रेस का 'जन आवाज घोषणापत्र' जारी कर राहुल गांधी ने दिया नारा- गरीबी पर वार, 72 हजार

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलावर को अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र को ‘जन आवाज’ नाम दिया है, जिस पर सभी वादों को पूरा करने को लेकर लिखा है ‘हम निभाएंगे’।   राहुल गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, हमारा सबसे पहले काम गरीबों को न्यूनतम इनकम तक लाना होगा. इसके बाद हमारा अगला कदम किसानों के लिए होगा. हमारी सरकार किसानों के लिए बजट सत्र में अलग से बजट लाएगी.

राहुल गांधी के 5 बड़े चुनावी वादे

न्याय योजना – गरीबी पर वार, 72 हजार// गरीब परिवारों के अकाउंट में कांग्रेस सरकार हर महीने 72 हजार रुपए डालेगी. ये हमारा पहला कदम होगा.

रोजगार और किसान सबसे अहम- देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सच्चाई ये है कि 22 लाख सरकारी नौकरियां हम देंगे. मार्च 2020 तक 22 लाख रोजगार देंगे. 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है.

तीन साल के लिए हिंदुस्तान के युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए कोई परमिशन नहीं लेनी होगी. बैंकों के दरवाजे आपके लिए खोलेंगे. पीएम ने मनरेगा का मजाक उड़ाया. पूरा देश जानता है मनरेगा ने देश को मजबूत किया. हम मनरेगा में 150 दिन की गांरटी करना चाहते हैं.

किसानों की बात – हमारी राज्य सरकारों ने किसानों का कर्जा माफ किया. हमारा पहला कदम ये होगा कि किसानों के लिए हम सैपरेट किसान बजट लाएंगे. किसान को मालूम होना चाहिए कि कितना पैसा उसके लिए है. दूसरा कदम होगा कि अगर किसान कर्जा नहीं दे पाएगा तो वो क्रिमिनल अफेंस नहीं होगा. सिविल अफेंस होगा.

जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए खर्च किया जाएगा.

वायनाड से क्यों लड़ रहे हैं चुनाव, राहुल ने बताया कारण

दक्षिण भारत में इस तरह की भावना है कि नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से उन्हें सरकार में हिस्सेदार नहीं बनाया गया है. मैंने ये तय किया है कि मैं उनका हिस्सा हूं और हम उनके साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.  राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी भी मुद्दे पर खुली बहस करने को तैयार हूं, वह किसी भी मंच पर मेरे से बहस कर सकते हैं. प्रधानमंत्री देश में पत्रकारों से बात नहीं करते हैं.
पीएम उम्मीदवारी पर राहुल बोले- ये देश तय करेगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में मेन मुद्दा किसानों का है, रोजगार का है. इसमें जीएसटी, न्याय योजना भी काफी अहम हो जाएगी. प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी बात करता हूं, ये देश के ऊपर है कि वो क्या सोचते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव का नेरेटिव सैट हो गया है,जो गरीबी और रोजगार पर है. देश का प्रधानमंत्री किसी भी तरह से पीछे नहीं छुप नहीं सकता है, उन्होंने कहा कि चौकीदार छुप सकता है लेकिन भाग नहीं सकता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें