खौफनाक :  मोबाइल पर विवाद, दोस्तों ने ही दोस्त को पेट्रोल डालकर लगा दी आग  

गाजियाबाद:-अतुल शर्मा

गाजि याबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की तुलसी निकेतन कॉलोनी के गगन विहार में शनिवार की सुबह अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई ।जब तीन युवकों ने एक युवक के साथ मोबाइल को लेकर झगड़े के दौरान उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।और मौके से फरार हो गए ।आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने युवक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया । और आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया ।इस दौरान युवक करीब 80% जल चुका था। उसकी हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यह था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद की चौकी तुलसीनिकेतन क्षेत्र की गगन विहार कॉलोनी में 23 वर्षीय शिवम डी ब्लॉक गगन विहार में रहते हैं। जिनके भाई का एक मोबाइल को लेकर 3 युवकों से शुक्रवार की शाम झगड़ा हो गया था ।जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी ।लेकिन आरोप है कि सूचना के बावजूद भी पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। और उसका परिणाम यह निकला कि शनिवार की सुबह तीनों युवक शिवम के घर पहुंचे। और उसे घर के बाहर बुला लिया गया ।

जैसे ही शिवम घर के बाहर निकला तो तीनों युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।और मौके से फरार हो गए जैसे ही स्थानीय लोगों ने शिवम के कपड़ों में आग लगते देखा तो इलाके में भगदड़ मच गई ।और आनन-फानन में शिवम के कपड़ों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया ।लेकिन उसके बावजूद भी शिवम करीब 80% जल चुका था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा शिवम को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत ज्यादा बिगड़ते देख उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यदि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया होता तो यह हादसा टल सकता था। बहरहाल इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार स्थानीय चौकी इंचार्ज को दोषी मान रहे हैं।

उधर इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले चार युवकों का आपस में एक मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था ।जिसके चलते 3 युवकों ने अपने ही साथी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।जिसके बाद वह गंभीर रूप से झुलस गया है फिलहाल पीड़ित द्वारा पेट्रोल डालने वाले सलमान और राजेश पंडित आरोपियों का नाम बताया है। जबकि तीसरे का नाम वह नहीं बता सका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। और जल्दी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें