सपना कांग्रेस में हुई शामिल, मथुरा में हेमामालिनी को दे सकती हैं टक्कर

सपना चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, मथुरा में हेमामालिनी को दे सकती हैं टक्कर

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी को किसी पहचान की जरुरत नहीं. सपना ने अपने डांस से लाखो लोगो को अपना दीवाना बनाया है. इस बीच बताते चले सपना ने अब राजनीति के मैदान में अपना कदम रखा है. सपना ने  शनिवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा में बीजेपी सांसद और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री  हेमामलिनी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें हरियाणा से चुनाव लड़ा सकती है. दरअसल, हरियाणा में सपना चौधरी खासी लोकप्रिय हैं. सपना चौधरी कई मौकों पर पहले ही जता चुकी हैं कि वह कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हैं और पार्टी के लिए प्रचार करना चाहती हैं.

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से उनको टिकट दे सकती है. उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी ने हेमा मालिनी को दोबारा लोकसभा टिकट दिया है. सपना चौधरी के फैंस को इंतजार अब उस वक्त का है जब सपना के नाम का कांग्रेस ऐलान करेगी.

मथुरा सीट का समीकरण

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर जाट और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व रहा है. 2014 में भी जाट और मुस्लिम वोटरों के अलग होने का नुकसान ही रालोद को भुगतना पड़ा था. जाटों ने एकमुश्त होकर बीजेपी के हक में वोट किया. 2014 के आंकड़ों के अनुसार मथुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख मतदाता हैं, इनमें 9.3 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला वोटर हैं.

मथुरा लोकसभा में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव की विधानसभा सीट शामिल हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां मांट सीट पर बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली थी, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी.

कांग्रेस का प्रचार करने की जताई थी इच्छा
ऐसी अटकलें बीते साल से ही लगाई जा रही थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. दरअसल, बीते साल 22 जून को सपना चौधरी कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रभावित हैं. वह आने वाले समय में पार्टी के लिए प्रचार करना चाहती है.

सपना चौधरी पर बीजेपी सांसद ने की थी विवादित टिप्पणी
बीते साल सपना चौधरी की कांग्रेस से बढ़ रही नजदीकी पर बीजेपी सांसद ने विवादित टिप्पणी भी की थी. हरियाणा के करनाल से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने कहा था, ‘कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है.’ वहीं, सपना चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था, ‘आपकी मानसिकता झलक गई है. मैं मनोरंजन करती हूं. मैं अपने काम पर फोकस करती हूं. वे वरिष्ठ शख्स हैं, इसलिए मैं उन्हें माफी मांगने को नहीं कहूंगी.’ उन्होंने कहा था कि अश्विनी चोपड़ा भी मेरे ठुमके देखते होंगे. इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है. मैं तो उन्हें धन्यवाद कहती हूं.

युवाओं में हैं खासी लोकप्रियता
गौरतलब है कि सपना चौधरी की पॉपुलरिटी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले केवल स्टेज शो करने वाली सपना चौधरी के बीते साल बिग बॉस में आने के बाद से उन्हें फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो हर उम्र के लोगों पर सपना चौधरी का जादू सिर चढ़कर बोलता है लेकिन युवाओं में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. सपना चौधरी के फैन हरियाणा और यूपी में ही नहीं हैं बल्कि बिहार और अन्य राज्यों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें