स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में रक्षा मंत्री राजनाथ ने भरी उड़ान, देखे वीडियो

पहली उड़ान 4 जनवरी 2001 को भरी थी 'तेजस' ने...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में ही बनाये गये हल्के लड़ाकू विमान तेजस में गुरुवार को उड़ान भरी। दो दिन के दौरे पर बेंगलुरु गये श्री सिंह ने आज सुबह 10 बजे तेजस के दो इंजन वाले विमान में उड़ान भरी। तेजस में उड़ान भरने वाले वह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं। इस मौके पर तेजस बनाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष सतीश रेड्डी और वायुसेना के अधिकारी मौजूद थे।

विमान के उड़ान भरने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। रक्षा मंत्री का तेजस में उड़ान भरने का यह कदम एचएएल तथा वायुसेना के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है और इससे सरकार तथा सेनाओं के तेजस में विश्वास का पता चलता है। डीआरडीओ ने गत 21 फरवरी को ही तेजस को युद्ध के लिए सक्षम लड़ाकू विमान का प्रमाण पत्र दिया था।
इससे पहले पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल लड़ाकू विमान सुखाई में उड़ान भर चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें