डॉल्फिन संरक्षण, जन जागरुकता कार्यक्रम एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कृष्णा कॉलेज द्वारा कार्यशाला आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
डॉल्फिन संरक्षण एवं जन जागरुकता कार्यक्रम एवं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के सहयोग से समाज कार्य विभाग, कृष्णा कालेज बिजनौर ने किया कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.एफ.ओ. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि एस.डी.ओ. ज्ञान सिंह, परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, संघ प्रवक्ता गोपाल स्वरूप सिंह, नितिन ढाका रहे।
डॉल्फिन और गंगा संरक्षण अभियान के अन्तर्गत डी.एफ.ओ. अरुण कुमार ने कार्यशाला के दौरान जानकारी दी कि जल शक्ति मन्त्रालय एवं उत्तर प्रदेश पर्यावरण विभाग ने गंगा नदी व डॉल्फिन के संरक्षण के लिए एक गाइड निर्गत की है डॉल्फिन के संरक्षण व जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा क्योकि यह गंगा सहित डॉल्फिन संरक्षण का एक कार्पोरेट है। एस.डी.ओ. ज्ञान सिंह ने कहा कि इसका वैज्ञानिक नाम प्लैटेनिस्टा है और यह स्तनधारी है इसे लुप्तप्राय श्रेणी मे रखा गया है। वर्ष 2009 में इसे भारत के राष्ट्रीय यौगिक पशु का स्तर दिया गया था।
पुलकित कुमार ने कहा कि नमायी गंगे परियोजना के तहत लगातार गंगा नदी के शुद्धीकरण के लिय प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही साथ जन जागरुकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जा रहे हैं।
सहायक प्रवक्ता गोपाल स्वरुप सिंह ने कहा कि डाॅल्फिन के द्वारा गंगा के पानी को निर्मल और अविरल बनाने में काफी सहायक बताई गई है। गंगा नदी में यदि डाॅल्फिन है तो समझ लेना चाहिए कि गंगा नदी का पानी शुद्ध है और बिजनौर में डाॅल्फिन है।
डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. के अनुसार गंगा नदी डाॅल्फिन को बाँध निर्माण और सिंचाई परियोजना से सबसे बड़ा खतरा है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर कृष्णा कालेज बिजनौर के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मंच का संचालन पुलकित जाग्रवाल व सहायक प्रवक्ता गोपाल स्वरुप सिंह ने संयुक्त रुप से किया।
काॅलेज संस्थापक निदेशक श्री राजीव कुमार, प्रबन्धक श्री मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक श्री पवन कुमार, काॅलेज प्राचार्या डा0 सीमा शर्मा ने कार्यक्रम के सफल सम्पादन पर समाज कार्य विभाग को बधाई दी व सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें