एक्ट्रेस जैकलीन के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति में 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपॉजिट भी शामिल है. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश मुख्य आरोपी है.

36 वर्षीय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंकाई नागरिक हैं और इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे कई बार पूछताछ की है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के हिस्से के रूप में जमा राशि को कुर्क करने वाली जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. जांच एजेंसी का आरोप है कि ये 200 करोड़ रुपये सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह के परिवार से  2019 में कथित रूप से ठगे थे.

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों को भी महंगे गिफ्ट दिए हैं.

चंद्रशेखर के खिलाफ मामला शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जिसने चंद्रशेखर पर आरोप लगाया था कि वह उसके पति की रिहाई की व्यवस्था करने का वादा करके उनसे पैसे ले लेगा.

जैकलीन ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज अपने बयान में ईडी को बताया था कि चंद्रशेखर ने उन्हें गुच्ची, चैनल से तीन डिजाइनर बैग, गुच्ची के दो जिम वियर ऑउटफिट, लुई वीटन के जूते, दो जोड़ी डायमंड इयररिंग, मल्टी कलर स्टोन का ब्रेसलेट गिफ्ट किया था.

जैकलीन ने एजेंसी को बताया कि उसने एक मिनी कूपर कार लौटा दी जो उन्हें इसी तरह से गिफ्ट में मिली थी. एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि चंद्रशेखर फरवरी से फर्नांडीज के साथ ‘रेगुलर कॉन्टैक्ट’ में थे, जब तक कि पिछले साल 7 अगस्त को उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर लिया था. बाद में उन्हें ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया था.