दो दिन से घर से लापता बालक के मिलने पर परिजनों ने ली राहत की सांस

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।दो दिन से गायब एक बालक के न मिलने से परिजनों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों के साथ परिजन जंगल और रिश्तेदारी में तलाश कर रहे हैं। ग्राम शकरपुर निवासी नबील हैदर ग्राम में मजदूर कर अपने परिवार को पाल रहा है। उसका 12 वर्षीय पुत्र मुनव्वर अली ग्राम के ही एक स्कूल में क्लास पांच में पढ़ता है। शुक्रवार की दोपहर मुनव्वर स्कूल से घर आया। उसने नमाज पढ़ी और खाना खाया। दोपहर करीब चार बजे उसकी मां शरबत जहा ने कोई काम बताया। काम न करने पर उसकी मां ने डाट दिया।
मां की डाट से नाराज हो कर बालक घर से कही चला गया। एक घंटे तो स्वजनो ने सोचा की कही खेल रहा होगा। जब काफी देर तक नही आया तो परिजनों ने ग्राम में तलाश किया। शनिवार की दोपहर बालक के चाचा ने बताया की सभी रिस्तेदारियो और दोस्तो में तलाश कर लिया लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने बताया की पुलिस को तहरीर दे कर बालक को तलाश करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए बताया की उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है। मुनव्वर 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर का हैं । कोतवाल आर पी सिंह ने बताया की बालक के गायब होने की उन्हें जानकारी नहीं है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। शनिवार की साय पांच बजे परिजनों को बालक ग्राम के पास नहर के पुल पर मिल गया। परिजनों ने बताया की मुनव्वर अली ने बताया कि वह सारी रात गन्ने के खेत में रहा। सुबह से नहर के पुल के नीचे बैठा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें