फतेहपुर पुलिस कों मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में धर-दबोचे गये वांछित अभियुक्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । राधानगर थाने के उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सेन ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी अभियुक्त आँसू रैदास पुत्र गोरे लाल निवासी इसाइन का पुरवा को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार असोथर थाना उपनिरीक्षक अनमोल सिंह व महेश कुमार सिंह ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दो नफ़र वारंटियों राकेश सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्राम भरोसे सिंह का डेरा मजरे सरकंड़ी व विजय साहू पुत्र पप्पू उर्फ दशरथ निवासी ग्राम कुसुम्भी थाना असोथर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से मारपीट, गाली गलौज व जानमाल की धमकी मामले में वांछित थे। जिनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था।

मलवां थाना उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त व वारन्टी सोनू पुत्र राम औतार रैदास निवासी ग्राम मोहनखेड़ा को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से दफा 25 के मामले में वांछित था। इसी क्रम में गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक राम कृपाल ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त चन्द्रजीत यादव पुत्र स्व० रामेश्वर यादव निवासी ग्राम फरीदाबाद टिकरी थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से नाबालिग से छेड़छाड़ व दुराचार के प्रयास मामले में वांछित था।

इसी प्रकार बकेवर थाना उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र मौर्य ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दो वांछित अभियुक्तो विनोद उत्तम पुत्र शिवशंकर व स्नेहलता पत्नी विनोद उत्तम निवासीगण कुचवारा बकेवर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से दहेज अधिनियम के मामले में वांछित थे। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें