फतेहपुर : होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की होगी पैनी नज़र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

किशनपुर/फतेहपुर । किशनपुर थाना परिसर में रविवार को आगामी आने वाले होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाने की अपील की। रविवार को सुबह करीब 10 बजे थाना परिसर में कस्बे के व्यापारियों व गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस को हुड़दंगियो पर कड़ाई से नजर रखने के निर्देश दिए।

होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बैठक के आयोजन में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होली पर्व पर दंगाइयों व शराबियों पर नजर रखी जाएगी। कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। सीओ संजय सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए और किसी भी व्यक्ति पर बिना उसकी सहमति के रंग ना डालें जिससे कि विवाद जैसी स्थिति पैदा न हो। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष होली पर्व के दौरान कस्बे में शराबियों की हुडदंग ने बड़ा बवाल किया था जिसमें दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे जिसे शांत कराने के लिए जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे जिसको लेकर इस बार प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है और हुड़दंगियों पर नजर बनाए हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें