फतेहपुर : 4700 कैमरों के निगहबानी में रहेगा जनपद, एडीजी ने किया कंट्रोल रूम का उद्घाटन 

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । मंगलवार को जिले के दो कार्यक्रमो में एडीजी भानु भास्कर ने शिरकत की जिसके बाद अधिकारियों की बैठक ली, और कानून व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने के लिए दिए।

बता दें कि शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय 34 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता ( बहिन ) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने किया। उनके साथ मंच की शोभा एसपी उदयशंकर सिंह, दिव्यकांत शुक्ल सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सुधा सिंह (पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार अवार्डी ), विद्या भारतीय कानपुर प्रान्त के अध्यक्ष डॉ राकेश निरंजन, संयोजिका माला सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने बढाई।

इस दौरान अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भास्कर ने प्लेयिंग कोर्ट का भूमि पूजन कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। विद्या भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 12 अक्टूबर को दोपहर 02 बजे होगा। इसमें देशभर के 11 क्षेत्रों से 326 छात्राएं हिस्सा लें रही है। इन प्रतिभागी छात्राओं को अपने हुनर को दिखाने व ओलंपिक खेल में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। लगभग आधे घण्टे तक एडीजी ने प्रतियोगिता को देखा जिसके बाद सीओ सिटी कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया जिसके बाद एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जहां मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी शक्ति रूपी महिलाओ को स्वयं एडीजी भानु भास्कर व जिलाधिकारी सी इंदुमती ने उनके स्थान पर जाकर पम्पलेट दिए व सम्मानित किया।

एसपी उदयशंकर सिंह ने कंट्रोल रूम के बारे में बताया कि यातायात और सीओ ऑफिस में सीसीटीवी वॉल लगाई गई है यहां पर बड़ी टीवी स्क्रीन में 360 कैमरों के लाइव फुटेज देखने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से लाइव फुटेज देखी जा रही है। सीसीटीवी वॉल के जरिए जिले के सभी थाने, मुख्य मार्ग, सहित कई संवेदनशील मार्ग निगरानी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कंट्रोल रूम के माध्यम से 360 कैमरा की लाइव फीडिंग देखी जा सकती है। अब तक जिले में पुलिस व जन सहयोग द्वारा 4719 कैमरे लगाए जा चुके हैं जिनमें अभी तक 250 कैमरों की एक्सेस मिल चुकी है अन्य के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। पुलिस विभाग के भी 110 कैमरे लगातार काम कर रहे हैं।

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि बेटा बेटा करने वालो को सोचना चाहिए कि जब बेटी नहीं होगी तो बेटा कहां से लाओगे। उन्होंने कहा मेरे माता पिता ने ये सोचा होता तो आज मैं आपके जिले की जिलाधिकारी नहीं होती। उन्होंने कहा बेटियो को अच्छी शिक्षा दो वह बेटों से कम नहीं है। आपका नाम रोशन करेंगी। 

एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि ये जिले के लिए एक बडी उपलब्धि है आज 4700 कैमरे लगे हैं भविष्य में जन सहयोग से दस हजार कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे, जिससे अपराध रोकने में पुलिस को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई योजनाएं उपलब्ध कराई हैं उनका लाभ आम जन तक पहुंचे इसी का प्रयास पुलिस भी कर रही है। मिशन शक्ति, त्रिनेत्र, ऑपरेशन सवेरा जैसी योजनाओं से पुलिस लोगो से सीधे कनेक्ट हो रही है जिससे अपराध रोकने में भी आसानी होगी वहीं आमजन तक सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाए आसानी से पहुंच पाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें