फतेहपुर : शातिर चोर के संग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । असोथर थाना उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गस्त के दौरान एक नफ़र अभियुक्त व वारन्टी रामबाबू पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम सहादेव का डेरा मजरे जरौली थाना असोथर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत वांछित था जिसके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसी प्रकार बीती रात गस्त के दौरान बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक रविकांत ने एक अभियुक्त व शातिर चोर सुलखान सोनकर पुत्र रामौतार निवासी ग्राम खूंटाझाल थाना जाफरगंज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक अदद सोने की चैन, एक अदद सोने की लाकेट माला व एक जोड़ी पायल चांदी की भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया है। जिसने बरामद सामान को थाना क्षेत्र में ही कुछ दिन पूर्व अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किया जाना स्वीकरा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें