वन गुर्जरों के डेरे पर लगी भयंकर आग, नगदी व घर का कीमती सामान जलकर राख


विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने वन विभाग व शासन से की मुआवजा दिलाने की मांग
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। भागूवाला क्षेत्र के कठियारी नदी के निकट राजगढ़ रेंज में करीब तीन दर्जन वन गुर्जर परिवार झोपड़ियों में रहकर पशुपालन से आजीविका चलाते है। आज दिन करीब 12 बजे डेरों के निकट पड़ी पराल में अचानक आग लगने से हवा के साथ आग वन गुर्जर डेरों तक पहुंच गई। अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया। वन गुर्जर परिवारों ने प्रशासन और अग्निशमन दल को सूचना देने के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास किए। अग्निशमन विभाग के प्रभारी केएस जादौन, थाना प्रभारी मंडावली रविंद्र सिंह की मदद से अन्य डेरों और जंगल में फैलती आग पर काबू किया।
अग्निकांड में कई वन गुर्जरों की घर में रखी नगदी, अनाज और सामान जल गया। ‌अग्निकांड में वजीर अली वन गुर्जर के परिवार में शादी समारोह के लिए रखी करीब एक लाख रुपये की नगदी और सामान भी जलकर राख हो गया। अग्निकांड में मौला अली, वसीर अहमद, शमशेर, शमशाद सहित कई परिवार प्रभावित हुए। एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राजस्व कर्मियों को अग्निकांड में प्रभावित वन गुर्जरों के हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने पीड़ित वन गुर्जर परिवारों को दैवीय आपदा के अंतर्गत मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उधर, भाकियू के भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष चौ. रोहिताश सिंह, अब्दुल हई, ब्रह्मपाल सिंह सहित कई किसानों ने वन गुर्जरों को पहुंचने नुकसान पर सहानुभूति व्यक्त की। क्षेत्रीय विधायक हाजी तसलीम अहमद ने वन विभाग और प्रशासन से अग्निकांड में पीड़ित वन गुर्जर परिवारों को शासन स्तर से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें