गदर-2 के सेट पर बना था खाना, पंजाबी गांव वासियों का प्यार देख फिल्ममेकर ने कहीं ये बात…

फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में गदर-2 जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दी है। साल 2001 में रिलीज हुआ इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ भी सुपरहिट रहा था। अब एक इंटरव्यू में अनिल ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्से शेयर किए है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को प्यार और सपोर्ट देने के लिए पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा भी किया है।

सरपंचों के कहने पर शूटिंग का हिस्सा बने थे गांव वाले

अनिल ने बताया कि गदर की शूटिंग के दौरान पंजाब के 50 गांव के सरपंचों ने उनकी मदद की थी। अनिल को फिल्म के एक सीन में करीबन 50 हजार लोगों की जरूरत थी। इन सरपंचों के कहने पर ही गांव वालों ने फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया था।

एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा, ‘पंजाब के लोग कमाल के थे और हमें उनसे ढ़ेर सारा प्यार मिला। जब हम फिरोजपुर में 50 हजार लोगों के साथ शूटिंग कर रहे थे तब उन लोगों ने हमारी बहुत मदद की थी। वहां के एक थिएटर ओनर ने मुझे करीब 50 गांव के सरपंचों से मिलवाया। इसके बाद वो सभी शूटिंग के लिए अपने साथ करीबन 500 से 1000 लोग लेकर आए थे।’

सुबह 4 बजे उठकर उन्होंने मेरे लिए खाना बनाया

अनिल ने यह भी बताया कि इन गांव वालों ने उनके और फिल्म की पूरी क्रू के लिए खाना भी बनाया था। अनिल ने कहा, ‘शूटिंग से पहले मैंने गांव वालों से मजाक में कह दिया था कि मुझे 50 हजार लोग चाहिए पर मैं उन्हें खाना-पानी नहीं दे पाऊंगा। मैंने कहा कि मैं पंजाब में हूं और आप लोगों को मेरे लिए खाना अरेंज करना चाहिए।

इसके बाद हर सरपंच मेरे लिए अपने घर का बना खाना लेकर आया। मैंने सबके खाने में से एक-एक बाइट लिया। गांव वालों ने बताया कि उनकी पत्नियों ने सुबह 4 बजे उठकर मेरे लिए रोटियां बनाई थीं। फिल्म गदर ने उस दौर में 133 करोड़ रूपए की कमाई की थी। यह उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। हाल ही में रिलीज हुए इसके सीक्वल ने बीते 7 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें