नाले में गिरने से चार साल की बच्ची की मौत 

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/सरधना। नवाबगढ़ी में दोपहर से लापता बच्ची का शव बस्ती के निकट से होकर गुजर रहे नाले में मिला। बच्ची की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है। बस्ती के लोगों का कहना है कि पुलिया के टूटे होने से यह हादसा हुआ है। लंबे समय से टूटी इस पुलिया को बनवाने की मांग बस्ती के लोग करते आ रहे है। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में ग्राम प्रधान के प्रति भारी रोष व्याप्त है। 

जानकारी के अनुसार गांव नवाबगढ़ी में ईदगाह बस्ती निवासी आसिफ अंसारी की चार वर्षीय पुत्री इरम दोपहर लगभग ढाई बजे से लापता थी। परिजन तभी से उसकी तलाश कर रहे थे। कोई पता न चलने पर वह काफी परेशान थे। आसपास के कुछ लोगों ने बस्ती के पास से गुजर रहे नाले की टूटी हुई पुलिया ने निकट बच्ची को तलाश करने की बात कही जिसके बाद बच्ची को नाले में तलाश किया गया तो इरम का शव वहां से मिला। इरम की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है।

बस्ती के लोगों का कहना है कि इस टूटी पुलिया को बनवाने के लिए उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिया बन गई होती तो आज इरम जिन्दा होती। बस्ती के लोगों ने टूटी हुई इस पुलिया को शीघ्र बनवाए जाने की मांग की है ताकि भविष्य के हादसे से बचा जा सके। 


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें