बच्चन पांडे से RRR तक, इस महीने रिलीज होंगी बॉलीवुड और साउथ ये बड़ी फिल्में

  • मार्च के महीने में कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
  • बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार  की फिल्में रिलीज होगीं.
  • वहीं एसएस राजामौली की फिल्म RRR भी रिलीज होनी है

कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में हो रही है. ऐसे में फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने लगा है. आलिया भट्ट की फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हुई और अब मार्च के महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए लाइन में हैं. मार्च में कई बड़े एक्टर्स की बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं और अगर आप भी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के शौकीन हैं तो इन फिल्मों की रिलीज डेट अभी से नोट कर लें.

मार्च में रिलीज होने वाली हैं ये बड़ी फिल्में

अमिताभ बच्चनके अभिनय से सजी फिल्म झुंड 4 मार्च को रिलीज होगी. कोरोना के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली गई लेकिन अब फिल्म रिलीज को तैयार है. फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है.

तुलसीदास जूनियर (Tulsidas Junior)

4 मार्च को तुलसी दास जूनियर भी रिलीज होगी और इस फिल्म में दिवंगत एक्टर राजीव कपूर भी नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

राधे श्याम (Radhe Shyam)

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज होनी है. इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है लेकिन अब ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी और आप एक्टर प्रभास को अलग अंदाज में देखेंगे.

बच्चन पांडे (Bachchan Pandey)

अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी के अभिनय से सजी फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इस फिल्म में अक्षय को आप अलग अंदाज में देखेंगे

आरआरआर (RRR)

बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली की बड़े बजट की फिल्म RRR फाइनली 25 मार्च को रिलीज हो रही है. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 7 मार्च रखी गई थी लेकिन बाद में इसे 25 मार्च को रिलीज करने का शेड्यूल बना. इस फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें