OnePlus 6T भारत में हुआ लांच, जानिए कितना दमदार है ये स्मार्ट फ़ोन..

Image result for OnePlus 6T

नई दिल्ली :  चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने  न्यूयॉर्क में अपने फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6टी को लॉन्च करने के एक दिन बाद भारतीय बाजार में भी इसे लॉन्च कर दिया है, OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6टी से पर्दा उठा दिया है। 29 अक्टूबर को न्यू यॉर्क में आयोजित इवेंट के बाद मंगलवार रात स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया।

यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंगों में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमश: 41,999 रुपये और 45,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इन फोन में खास बात यह है कि फिंगर प्रिंट सेंसर के स्क्रीन में ही इनबिल्ट लगा दिया गया है।

यह डिवाइस अमेजन डॉट इन में 1 नवंबर से प्रीव्यू सेल में उपलब्ध होगा तथा आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन
वनप्लस 6टी को पहली बार हाथ में लेने पर यह प्रीमियम वनप्लस 6 वाला ही अहसास देता है। साइज़ की बात करें तो पिछले वनप्लस 6 की तुलना में यह थोड़ा सा बड़ा है लेकिन इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है। हालांकि, फोन में डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ छोटी वाटरड्रॉप नॉच दी गई है, जिसके चलते फोन आगे से देखने पर बदला हुआ लगता है। बेज़ल पहले की तरह ही पतले हैं। फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ ऑप्टिक डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो डिज़ाइन पिछले वनप्लस 6 जैसा ही है। फोन इस्तेमाल के दौरान हमें स्क्रीन पर दिखने वाले कलर्स स्पष्ट और चमकदार दिखे।

नए वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसके चलते रियर पैनल पर अब दो कैमरा मॉड्यूल और एलईडी लाइट ही दिखती है। बैकपैनल पर वनप्लस का लोगो भी मौज़ूद है। दांयीं तरफ अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन मिलता है। बांयीं तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन और सिम स्लॉट दिए गए हैं। एक और अहम चीज जो नए वनप्लस 6टी में हमें नहीं मिलती, वो है 3.5 एमएम ऑडियो जैक। फोन में कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट को हमने इस्तेमाल किया और सीमित समय में इसने तेज और ठीक तरह काम किया। फिंगरप्रिंट सेंसर को ऐप्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


कैमरा

बात करें कैमरे की तो नए वनप्लस 6टी में पिछले वनप्लस 6 वाला ही कैमरा सेटअप मिलता है। वनप्लस 6टी में रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर हैं। वहीं सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। वनप्लस ने इवेंट में बताया कि नए हैंडसेट में बेहतर कैमरा क्वॉलिटी के लिए कुछ ऑप्टिमाइज़ेशन किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नए नाइटस्केप मोड के चलते लो-लाइट फटॉग्रफी पहले से बेहतर होगी। हमें फोन से ली गईं तस्वीरें वनप्लस 6 जैसी ही लगीं। लेकिन इस बारे में हम अपना पूरा फैसला अपने विस्तृत रिव्यू के दौरान ही देंगे।


स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस के नए हैंडसेट वनप्लस 6टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। कंपनी ने इस बार बेस स्टोरेज को बढ़ाकर 64 जीबी से 128 जीबी कर दिया है। फोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (37,999 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (41,999 रुपये) और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज (44,999 रुपये) जैसे विकल्प मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। गेमिंक के शौकीन लोगों के लिए कंपनी ने स्मार्ट बूस्ट नाम का एक नया फीचर दिया है। यह फीचर पूरी तरह कस्टमाइज़ेबल है और अपनी जरूरत के अनुसार यूजर गेम खेलते वक्त इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने नए वनप्लस 6टी में ज्यादा क्षमता वाली 3700mAh बैटरी दी है।

कुल मिलाकर कहें तो नए वनप्लस 6टी की सबसे अहम खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। लेकिन फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक का न होना निराश करता है।वनप्लस 6टी में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है। लेकिन वनप्लस 6 इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए वनप्लस 6टी एक बड़ा अपग्रेड नहीं है। लेकिन अगर आप एक नया प्रीमियम डिवाइस किफायती दाम में खरीदना चाहते हैं तो नया वनप्लस 6टी एक पर्फेक्ट स्मार्टफोन हो सकता है। फोन की परफॉर्मेंस, कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी के बारे में आखिरी फैसला हम विस्तृत रिव्यू के बाद ही देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें