गुड न्यूज़ : पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के इन पदों पर निकली बम्बर भर्ती जानिये आवेदन तिथि और चयन प्रक्रिया

पंजाब पुलिस ने जिला और सशस्त्र कैडर में कांस्टेबल के कई पदों पर भर्ती निकाली है।इस भर्ती अभियान के तहत पंजाब में कुल 1,746 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (14 मार्च) से शुरू होगी।उम्मीदवार आज शाम 7 बजे से 4 अप्रैल रात 11:55 बजे तक पंजीकरण पत्र जमा कर सकेंगे।आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, जिला पुलिस कैडर में 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर में 776 पद भरे जाएंगे।जिला पुलिस कैडर में 317 पद महिलाओं के लिए और 410 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं।अनुसूचित जाति (SC) के लिए 200 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 100 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 100 पद आरक्षित है।सशस्त्र पुलिस कैडर में 328 पद अनारक्षित हैं और 253 पद महिलाओं के लिए हैं।इस पुलिस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।पूर्व सैन्य कर्मचारियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। इसके अलावा उम्मीदवारों को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी।SC और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षा के आधार पर होगा।लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, पंजाबी, डिजिटल शिक्षा और जागरूकता से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा। अलग-अलग पालियों में परीक्षा आयोजन होने पर नॉर्मलाइजेशन तकनीक से परिणाम तैयार होगा।उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें।अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पते की जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन पत्र में सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें।10वीं/12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र और पहचान पत्र की स्कैन अपलोड करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये शुल्क देना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें