फतेहपुर : इंटरलॉकिंग के नाम पर आये सरकारी धन का हुआ बंदरबाट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जजमुइया में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर सरकारी धन के बंदरबाट का आरोप लगा है, ग्रामीणों ने आरोपित पँचायत सचिव व प्रधान की करतूतो को बयाँ करते हुए दैनिक भास्कर संवाददाता को बताया कि ग्राम प्रधान पप्पू व सचिव की मिलीभगत से मनरेगा योजना के अन्तर्गत हरजन मुहल्ले में इंटर लाकिंग व नाली निर्माण कार्य कराया जाना था परंतु पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पप्पू एवं रोजगार सेवक ने बगैर कोई कार्य कराए ही कार्य को सरकारी कागजों पर पूर्ण दिखाकर फर्जी मास्टर रोल जारी करके धनराशि का भुगतान कर आपस में बंदरबाट कर लिया है ! जबकि मौके पर अभी तक इंटरलाकिंग सड़क और नाली का निर्माण नही कराया गया है।

जजमुइया गांव के विकास कार्यो में लगा भ्रष्टाचार का ग्रहण

बकौल ग्रामीण जब इसकी शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ब्लॉक सहित जिले के उच्च अधिकारियों से की, तो उन्होंने भी मामले की जांच व आरोपितों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही करना मुनाशिब नहीं समझा। ग्रामीणों ने मामले पर विकास खण्ड के उच्चाधिकारी समेत एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री को शह देने व आरोपितों से सांठ गांठ कर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह से बात की गई तो पर्याप्त बजट न होना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें