किसके सिर सजेगा ताज? फैसला बस कुछ ही देर बाद, हलचल तेज़

नई दिल्ली । हिंदी भाषी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सफलता हासिल करने के बाद बुधवार को कांग्रेस में जश्न का माहौल दिखाई दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी से झूमते, नाचते और ड्रम बजाते दिखाई दिए।
दिल्ली के लोधी गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी की गई। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने ड्रम भी बजाया और केक भी काटा । जीत का जश्न मनाते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हम जीत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार कांग्रेस पार्टी और पिछली सरकारों की आलोचना करते हैं, उन्हें अब अपनी इस सोच में बदलाव लाना चाहिए।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मंगलवार को आए नतीजे कांग्रेस के लिए बड़ी खुशी लेकर आए हैं। तीन भाजपा शासित राज्यों में से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऐतिहासिक सफलता मिली जबकि राजस्थान में पार्टी ने भाजपा को पर्याप्त अंतर से सत्ता से बेदखल कर दिया। मध्य प्रदेश में भी भाजपा सत्ता गंवा चुकी है, जहां मतों की रस्साकशी के बावजूद कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदी से आगे रही। हालांकि पार्टी को मिजोरम और तेलंगाना में हार का मुंह देखना पड़ा है।

CM का नाम तय करने के लिए राहुल  शक्ति एप से ले रहे आॅनलाइन फीडबैक

प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके लिए कयास शुरू हो गया है। जनता से लेकर कार्यकर्ताओं तक की उत्सुकता बढ़ गई है। भावी मुख्यमंत्री के लिए सभी की अलग-अलग राय और दलील है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चयन को लेकर आब्जर्बर की नियुक्ति कर दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ के आब्जर्बर हैं, जो बुधवार की शाम सात बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर रात आठ बजे से विधायकों की एक प्रांरभिक बैठक होगी। सभी विधायकों से औपचारिक चर्चा होगी, लेकिन निर्णायक तौर पर बैठक गुरुवार की सुबह होगी।
सूत्र बताते हैं कि खुद राहुल गांधी भी मुख्यमंत्री के नामों को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। शक्ति एप के जरिए कार्यकर्ताओं को कॉल किया जा रहा है और उनसे मुख्यमंत्री के नामों को लेकर राय पूछी जा रही है। पहले एक रिकार्डेड कॉल किया जा रहा है और फिर एक बीप की आवाज के साथ पसंदीदा मुख्यमंत्री का नाम पूछा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये फीडबैक खुद राहुल गांधी देखेंगे। वहीं रात में पर्यवेक्षकों की ओर से अपनी पहली रिपोर्ट राहुल गांधी को भेजी जाएगी। विधायक दल की पसंद और कार्यकर्ताओं की पसंद के आधार पर ही राहुल गांधी मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे। मतलब साफ है कि राहुल गांधी की पसंद से ही छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें