फतेहपुर के हिंदू मुस्लिम कैदी राम मंदिर के लिए बना रहे भगवा थैले

फतेहपुर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हर रामभक्त अपनी सहभागिता कर रहा है। जेल में बंद कैदी भी राम मंदिर उत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। फतेहपुर के जिला कारागार में बंद क़ैदी भी आपसी सहयोग से मेहनत कर अयोध्या में प्रसाद के लिए रामनामी कपड़े के थैले तैयार कर रहे हैं।

इसके लिए जेल में कैदी सिलाई मशीन पर तेजी से काम कर थैले बना रहे है जो तैयार होने के बाद अयोध्या भेजे जाएंगे। जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हमारे जेल के बंदियों में भी काफी उत्साह है। इस गौरवशाली और ऐतिहासिक उत्सव पर हमारे बंदी भी अपना योगदान करना चाहते थे। जिसको लेकर भगवा रंग का रामनामी थैला हिदू-मुस्लिम व महिला कैदियों द्वारा तैयार किया जा रहा है जो प्रसाद के लिए अयोध्या भेजा जायेगा।

बंदियों का कहना है कि उनकी भी भगवान राम में बहुत श्रद्धा है। अगर बाहर होते तो मंदिर जाकर दर्शन करते लेकिन जेल में अंदर होने के कारण यहीं से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग देने की इच्छा थी। रामलला के उत्सव में वो सहयोग कर अपने हाथों से कपड़े का थैला बना कर अयोध्या भेजेंगे जिसके लिए तेजी से मन लगाकर थैले तैयार कर रहे है। 22 जनवरी को भी भजन कीर्तन व सुंदरकांड का पाठ करेंगे और जेल के अंदर उत्सव मनाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें