इतिहास रचने वाली चेयरपर्सन ताहिरा खलील ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

भास्कर समाचार सेवा

नगीना, बिजनौर। नगर निकाय चुनाव में लगातार पांचवी बार जीत का परचम लहराकर इतिहास रचने वाली चेयरपर्सन ताहिरा खलील को उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विशाल कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं नगीना के 25 वार्डों से निर्वाचित हुए सभी सभासगणों को भी शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा खलील ने कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों व हजारों की संख्या में नागरिकों का शुक्रिया अदा करते हुए उनकी लगातार जीत नगीना के आवाम की जीत बताया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वश्ष्ठि पालिका ईओ व स्टाफ भी सुरक्षा व इन्तजाम के लिए मौजूद रहे। नगीना नगरपालिका चुनाव में लगातार पांचवी बार जीतकर इतिहास रचने वाली चेयरपर्सन ताहिरा खलील व 25 वार्डो के नवनिर्वाचित सभासदों को एमएम कालेज के विशाल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा खलील ने कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों व हजारों की संख्या में नागरिकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी लगातार जीत नगीना के आवाम की जीत है जिन्होंने मरहूम शेख खलीलुर्रहमान को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके विकास कार्यों को सराहा वह और उनके पुत्र शेख शाहनवाज खलील व शीराज व शाहरुख खलील हमेशा अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए नगीना के विकास में अपनी सर्वस्व ऊर्जा लगाते रहेंगे। उपजिलाधिकारी नगीना ने 25 वार्डो के सभासगण कपिल पवार, नाहिद परवीन, राधा रानी, रोहित विश्नोई, फरहीन जुनैद, अंजुम तालिब, रामकुमार, मौ0 शारिक, शबनम परवीन, ब्रजमोहन विश्नोई उर्फ बल्ली, मौ0 असलम, संजीव दत्त शर्मा, अरीब अहमद आदि को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुफ्ती उवैस अकरम, पंडित, फदर जोसफ, ज्ञानी जी, जुल्फिकार आलम, इरशाद मुल्तानी, आलोक चौधरी, यामीन अंसारी उर्फ मिन्ना, सलीम मुल्तानी, प्रहलाद कुशवाह, प्रमोद चौहान, कय्यूम राईन, राजकुमार सेठी, डा0 कुसुमलता, डा0 अंजु विश्नोई समेत हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयुक्त रुप से शेख मौ0 राशिद व आलोक चौधरी ने किया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ, पालिका ईओ संदीप कुमार सक्सेना, स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज राय वर्मा व पालिका स्टाफ भी सुरक्षा व इन्तजाम के लिए मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें