पुलवामा हमले के सिलसिले में बांका में छापा, रेहान गिरफ्तार, दानिश परवेज फरार

बांंका। पुलवामा आतंकी हमले का तार बिहार के बांका से जुड़ा गया है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शनिवार को इस सिलसिले में जिले के शंभूगंज थाना के बेलारी गांव में दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम के घर पर दबिश दी मगर वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम तो फरार होने में सफल हो गया लेकिन पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति रेहान को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैैंं कि दानिश परवेज उर्फ नौशाद आलम रेहान के मोबाइल का इस्तेमाल करता था । रेहान के मोबाइल से ही दानिश परवेज आतंकी से बात करता था। रेहान के मोबाइल में दानिश की तस्वीर भी थी। इसके अलावा पुलिस उस बुजुर्ग महिला के बारे में भी पता लगा रही है जिसके बारे में आत्मघाती दस्ता तैयार करने की बात कही जा रही है ।

Image result for पुलवामा हमले

वर्ष 2013 में भी बेलारी गांव मे मदरसा संचालित करनेवाले अलारखा को आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के शक में हिरासत में लिया गया था लेकिन गांव वालों के विरोध के कारण पुलिस ने बाद में उसे छोड़ दिया था । इस मामले में जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं । राष्ट्रीय जांच दल (एनआइए) की टीम के कल यहां आने की सूचना है ।

Related image

नौशाद के बागीचे में भी पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस को खुफिया सूचना थी कि मोहम्मद रेहान के घर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इसी कारण पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद पुलिस ने रेहान से उसके पड़ोसी मो. नौशाद के संबंध में जानकारी ली। नौशाद घर में नहीं मिला। नौशाद के घर की भी तालाशी ली। मो. रेहान को लेकर पुलिस नौशाद के बगीचे में भी गई और वहां भी छानबीन की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बताया कि बांका मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ हो रही है, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में इसका कोई लिंक सामने नहीं आया है।

भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास वैभव ने बताया कि पुलिस ने मो. रेहान और नौशाद की पत्नी व बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस को इनलोगों के संदिग्ध होने की सूचना मिली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें