सपा की सुनामी में हरैया में ही खिला कमल

र्रैया /बस्ती । जनपद के 5 विधानसभा सीटों में से चार विधानसभा सीटों पर जहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भाजपा उम्मीदवारों को पटखनी देते कब्जा जमा लिया वही हरैया विधानसभा सीट पर   विधायक अजय सिंह ने लगातार  दूसरी बार भगवा परचम फहरा कर भाजपा की लाज बचा लिया।   

सुबह से विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना में शुरुआती दौर में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चली लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया भाजपा की लीड बढ़ती गई  और अंत में भारी मतों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार त्र्यंबक नाथ पाठक को भारी मतों के अंतर से चुनावी समर में पटखनी देते हुए दूसरी बार भाजपा का कमल खिलाया बताते चलें कि इससे पूर्व रामलहर मे जगदंबा सिंह ने 1991 तथा 1993 मे भाजपा के कमल को लगातार दो बार खिलाया था।लेकिन 1996 के विधानसभा चुनाव में  दलबदल मे माहिर रहे सुखपाल के पाण्डेय के हाथों पराजित होने के बाद तीसरी बार 2017 के विधानसभा चुनाव मे  अजय सिंह ने भाजपा का परचम लहराया । 2022 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार भाजपा का कमल खिलाया और बस्ती में भाजपाइयों की लाज को बचाया वही पूर्व कैबिनेट मंत्री और बसपा उम्मीदवार राज किशोर सिंह को  तीसरे स्थान से ही  संतोष करना पड़ा

अजय सिंह के विजयी होने पर भाजपाइयों ने उन्हें फूलमालाओं से लादकर  जमकर आतिशबाजी करते हुए अबीर गुलाल उड़ाकर अपनी खुशियों का इजहार किया और एक दूसरे को मुंह मीठा कर के अबीर गुलाल उड़ाते हुए  खुशियों को साझा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें