लोकसभा चुनाव में दहश्त फैलाने के लिए तमंचो की मांग पूरी करने का आरोपी धरा गया

शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2019 को सकुशल समपन्न कराये जाने के उदेश्य से अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को आयेजित प्रेसवाता के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नजीवाबाद महेश कुमार के निर्देशन मे थाना किरतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मालन नदी के पुल के नीचे की शनिवार की रात्रि आरोपी रफत पुत्र याकूब उर्फ अय्यूब निवासी मोहल्ला बुधूपाडा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर को अवैध शस्त्रों का निमार्ण करते हुऐ भारी मात्रा मे बने व अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान इसका अन्य साथी पम्मू उर्फ फरमान पुत्र कल्लू निवासी ग्राम भनेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर अंध्ोंरे का लाभ उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस पुछताछ में आरोपी रफत ने खुलासा करते हुए बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र मे अवैध शस्त्रों की मांग बढ गयी थी जिस कारण वह और उसके साथी द्वारा मिलकर अवैध तमंचे तैयार कर रहे थे। अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक राजकुमार राणा, उपनिरीक्षक पुष्पेद्र, सिपाही संदीप आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें