इंडी गठबंधन का धरातल पर कुछ नहीं, BJP प्रचंड बहुमत से जीतेगी: ब्रजेश पाठक

फिरोजाबाद । प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को लोकसभा उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह का नामांकन कराने फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान वह उम्मीदवार का सारथी बन कृष्ण की भूमिका में नजर आए और उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने कहा इंडी गठबंधन केवल औपचारिकता है, इनका धरातल पर कुछ भी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर तृतीय चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिसके लिए 12 अप्रैल से जिला मुख्यालय पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार उम्मीदवार ठा. विश्वदीप सिंह का नामांकन कराने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फिरोजाबाद पहुंचे। जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हेलीपैड पर मौजूद भाजपा उम्मीदवार विश्वदीप सिंह, सदर विधायक मनीष असीजा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पुलिस लाइन स्थित हेलीकॉप्टर से उतरकर वह भाजपा कार्यालय के लिए कार से रवाना हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कार को स्वयं चलाकर ले गए। वह उम्मीदवार का सारथी बन भगवान कृष्ण की भूमिका में नजर आए। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को अपने बगल वाली सीट पर बिठाया। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए।

उन्होंने प्रथम चरण के मतदान को लेकर कहा कि पश्चिम में हमने जनता के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की है। भाजपा और मोदी लहर चल रही है। जाति, धर्म संप्रदाय से अलग हटकर लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं और कमल का बटन दबा रहे हैं। इस बार मतदान प्रतिशत भी अधिक होगा। प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।

इंडी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में गठबंधन की एक भी रैली या बैठक नहीं कर पाए हैं। केवल प्रेस कान्फ्रेंस कर औपचारिता पूरी की है। जनता ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है, केवल नाम का इंडी गठबंधन है धरातल पर कुछ भी नहीं है। भाजपा उम्मीदवार भाजपा कार्यालय के समीप जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में भाग लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें